ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया-डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान

8631
This time we will make oil balls our weapons and drive away malaria and dengue

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अभिनव पहल

कृष्णकांत दौहरे
इछावर/सीहोर। जिले में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान 16 जुलाई को पूरे जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ठहरे हुए पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल सबसे सस्ता और कारगर उपाय है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में अभियान के रूप में 16 तारीख को एक साथ पूरे जिले में ठहरे हुए पानी में 60 हजार से अधिक ऑयल बॉल डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऑयल बॉल लकड़ी के बुरादे, खराब ऑयल और अनुपयोगी कपड़ों से तैयार की जाती है।

60 हजार से अधिक ऑयल बॉल की जा रही है तैयार

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया की मच्छरों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण लिए 16 जुलाई को पूरे जिले में ष्आयल बॉल को बनाकर हथियार मलेरिया डेंगू को भगायेगे इस बारष् अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 60 हजार ऑयल बॉल तैयार की जा रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 ऑयल बॉल तैयार करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिले की 542 ग्राम पंचायतों में 54,000 हजार से अधिक तथा जिले की सभी नगरीय क्षेत्रों में 6,000 से अधिक ऑयल बॉल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

इस तरह बनाई जाती है ऑयल बॉल

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वर्षा काल में मच्छर जनित बिमारियों के नियंत्रण के लिए एवं मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण हेतु जले हुए तेल/ मोटरआईल से निर्मित बॉल (गेंद) बनाई जाती है। यह बाल लकड़ी के बुरादे को सूती कपड़े में लपेटकर और फिर जले हुए तेल में भिगोकर बनाई जाती है। इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे – गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर फेंका जाता है ।

ऐसे काम करती है ऑयल बॉल

लकड़ी के बुरादे, सूती कपड़े और जले हुए तेल से तैयार की गई ऑयल बॉल गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर डाला जाता है। ऑयल बॉल से तेल निकल कर पानी के पूरे सतह को कवर कर लेता है । जिससे मच्छर के किसी भी प्रकार के लार्वा को सांस लेने हेतु आक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे वह पनप नहीं पाता है। बता दें की 16 जुलाई को प्रातः 10 से 11 बजे के बीच ऑयल बाल डाली जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से अभियान के रूप में प्रारंभ किया जायेगा तथा 15 दिवस पश्चात इस प्रक्रिया को पुनः दोहराया जाएगा। ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों का अमला ऑयल बाल का निर्माण कर ठहरे हुए पानी में डालेगा।

आम नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आमजन से अपील की है की बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए गंदे पानी की उचित निकासी करें। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें। जमा हुए पानी में जला हुआ आयल या ऑयल बॉल डालें, जिससे लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि सबसे किफायती ऑयल बॉल का उपयोग कर डेंगू मलेरिया के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें।

  • Major accident in Sagar, MP Wall collapses on children who came to make Shivling, 9 killed

    एमपी के सागर में बड़ा हादसा: शिवलिंग बनाने आये बच्चों पर गिरी दीवार 9 की मौत

  • Officers showing negligence and indifference in the Revenue Maha Abhiyan will be punished - Collector

    राजस्व महा अभियान में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारी होंगे दंडित – कलेक्टर

  • World Breastfeeding Week: Awareness week being celebrated for breastfeeding

    विश्व स्तनपान सप्ताह: स्तनपान के लिए मनाया जा रहा जागरूकता सप्ताह

  • Upcoming Amavasya festival in Sripandokhar Sarkar Dham is Sunday 04 August 2024

    श्रीपण्डोखर सरकार धाम में आगामी अमावस्या पर्व रविवार 04 अगस्त 2024

  • The divine miracles of Trikaldarshi Saint Gurusharan Ji Maharaj resonated abroad

    विदेशों में त्रिकालदर्शी संत गुरूशरण जी महाराज के दिव्य चमत्कारों की रही गूंज

  • Promptness of Datia Police: Lost purse from Pitamba Temple found

    दतिया पुलिस की तत्परता: पीताम्बा मंदिर से गुम हये पर्स को खोज निकाला

  • Foul smell started coming from the dead body of a she-goat lying in the school premises

    स्कूल परिसर में मृत पड़ी मंवेशी के शव से आने लगी दुर्गंध

  • The collector instructed the officials to remain alert during the rains

    वर्षा के दौरान अधिकारियों को अलर्ट रहने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

  • BSNL employees are ruining their own department

    BSNL कर्मचारी लगा रहे अपने ही विभाग को पलीता

  • Shramodaya Vidyalaya is a big gift for the children of labour brothers- Labour Minister Patel

    देश की उन्नति और प्रगति में अपना पसीना बहा रहे श्रमिक बंधुओं के बच्चों के लिए बड़ी सौगात है श्रमोदय विद्यालय- श्रम मंत्री पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here