ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया-डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान

8589
This time we will make oil balls our weapons and drive away malaria and dengue

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अभिनव पहल

कृष्णकांत दौहरे
इछावर/सीहोर। जिले में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान 16 जुलाई को पूरे जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ठहरे हुए पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल सबसे सस्ता और कारगर उपाय है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में अभियान के रूप में 16 तारीख को एक साथ पूरे जिले में ठहरे हुए पानी में 60 हजार से अधिक ऑयल बॉल डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऑयल बॉल लकड़ी के बुरादे, खराब ऑयल और अनुपयोगी कपड़ों से तैयार की जाती है।

60 हजार से अधिक ऑयल बॉल की जा रही है तैयार

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया की मच्छरों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण लिए 16 जुलाई को पूरे जिले में ष्आयल बॉल को बनाकर हथियार मलेरिया डेंगू को भगायेगे इस बारष् अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 60 हजार ऑयल बॉल तैयार की जा रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 ऑयल बॉल तैयार करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिले की 542 ग्राम पंचायतों में 54,000 हजार से अधिक तथा जिले की सभी नगरीय क्षेत्रों में 6,000 से अधिक ऑयल बॉल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

इस तरह बनाई जाती है ऑयल बॉल

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वर्षा काल में मच्छर जनित बिमारियों के नियंत्रण के लिए एवं मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण हेतु जले हुए तेल/ मोटरआईल से निर्मित बॉल (गेंद) बनाई जाती है। यह बाल लकड़ी के बुरादे को सूती कपड़े में लपेटकर और फिर जले हुए तेल में भिगोकर बनाई जाती है। इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे – गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर फेंका जाता है ।

ऐसे काम करती है ऑयल बॉल

लकड़ी के बुरादे, सूती कपड़े और जले हुए तेल से तैयार की गई ऑयल बॉल गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर डाला जाता है। ऑयल बॉल से तेल निकल कर पानी के पूरे सतह को कवर कर लेता है । जिससे मच्छर के किसी भी प्रकार के लार्वा को सांस लेने हेतु आक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे वह पनप नहीं पाता है। बता दें की 16 जुलाई को प्रातः 10 से 11 बजे के बीच ऑयल बाल डाली जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से अभियान के रूप में प्रारंभ किया जायेगा तथा 15 दिवस पश्चात इस प्रक्रिया को पुनः दोहराया जाएगा। ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों का अमला ऑयल बाल का निर्माण कर ठहरे हुए पानी में डालेगा।

आम नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आमजन से अपील की है की बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए गंदे पानी की उचित निकासी करें। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें। जमा हुए पानी में जला हुआ आयल या ऑयल बॉल डालें, जिससे लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि सबसे किफायती ऑयल बॉल का उपयोग कर डेंगू मलेरिया के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें।

  • Election for the post of President and Secretary of Press Club Datia on 22 September

    प्रेस क्लब दतिया के अध्यक्ष व सचिव पद का निर्वाचन 22 सितंबर को

  • School children came out in Chhatarpur city forming a human chain holding the tricolor

    तिरंगे को थाम मानव श्रृंखला बनाकर छतरपुर शहर में निकले स्कूली बच्चे

  • Women walked 11 kilometers carrying Kavad

    कावड़ यात्रा: भगवान भोले की भक्ति में डूबा शहर, 11 किलोमीटर कावड़ लेकर पैदल चली महिलाएं

  • World Tribal Day celebrated with great pomp in Jamli

    जामली में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

  • Dr Kaushik participated in the national workshop organized on Indian knowledge tradition

    भारतीय ज्ञान परंपरा पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में डॉक्टर कौशिक हुए शामिल

  • Nirvana Laddu was dedicated on the auspicious occasion of Mukut Saptami (Moksha Saptami)

    मुकुट सप्तमी (मोक्ष सप्तमी) के पावन अवसर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया

  • Sehore reverberated with the slogan 'One arrow, one bow, all tribals are equal'

    एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान नारे से गूंज उठा सीहोर

  • A bus coming from Bhopal lost control and overturned in a ditch at Delabari Ghat

    देलाबाड़ी घाट पर एक बस भोपाल से आते समय अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

  • We have a centuries-old relationship with trees; our culture and our civilization are dependent on these forests.

    वृक्षो से हमारा सदियों पुराना नाता है हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता इन वनो से ही तो है -संजीव श्रीवास्तव

  • Energy Minister Pradyuman Singh Tomar listened to the problems of the common people

    ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुनी आमजन की समस्याएं: दिए निराकरण के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here