ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया-डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान

5331
This time we will make oil balls our weapons and drive away malaria and dengue

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अभिनव पहल

कृष्णकांत दौहरे
इछावर/सीहोर। जिले में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान 16 जुलाई को पूरे जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ठहरे हुए पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल सबसे सस्ता और कारगर उपाय है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में अभियान के रूप में 16 तारीख को एक साथ पूरे जिले में ठहरे हुए पानी में 60 हजार से अधिक ऑयल बॉल डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऑयल बॉल लकड़ी के बुरादे, खराब ऑयल और अनुपयोगी कपड़ों से तैयार की जाती है।

60 हजार से अधिक ऑयल बॉल की जा रही है तैयार

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया की मच्छरों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण लिए 16 जुलाई को पूरे जिले में ष्आयल बॉल को बनाकर हथियार मलेरिया डेंगू को भगायेगे इस बारष् अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 60 हजार ऑयल बॉल तैयार की जा रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 ऑयल बॉल तैयार करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिले की 542 ग्राम पंचायतों में 54,000 हजार से अधिक तथा जिले की सभी नगरीय क्षेत्रों में 6,000 से अधिक ऑयल बॉल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

इस तरह बनाई जाती है ऑयल बॉल

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वर्षा काल में मच्छर जनित बिमारियों के नियंत्रण के लिए एवं मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण हेतु जले हुए तेल/ मोटरआईल से निर्मित बॉल (गेंद) बनाई जाती है। यह बाल लकड़ी के बुरादे को सूती कपड़े में लपेटकर और फिर जले हुए तेल में भिगोकर बनाई जाती है। इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे – गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर फेंका जाता है ।

ऐसे काम करती है ऑयल बॉल

लकड़ी के बुरादे, सूती कपड़े और जले हुए तेल से तैयार की गई ऑयल बॉल गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर डाला जाता है। ऑयल बॉल से तेल निकल कर पानी के पूरे सतह को कवर कर लेता है । जिससे मच्छर के किसी भी प्रकार के लार्वा को सांस लेने हेतु आक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे वह पनप नहीं पाता है। बता दें की 16 जुलाई को प्रातः 10 से 11 बजे के बीच ऑयल बाल डाली जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से अभियान के रूप में प्रारंभ किया जायेगा तथा 15 दिवस पश्चात इस प्रक्रिया को पुनः दोहराया जाएगा। ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों का अमला ऑयल बाल का निर्माण कर ठहरे हुए पानी में डालेगा।

आम नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आमजन से अपील की है की बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए गंदे पानी की उचित निकासी करें। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें। जमा हुए पानी में जला हुआ आयल या ऑयल बॉल डालें, जिससे लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि सबसे किफायती ऑयल बॉल का उपयोग कर डेंगू मलेरिया के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें।

  • Annual games concluded at Little Flower International School

    संगीत और खेल बच्चों को मोबाइल की गिरफ्त से दूर कर सकते है- मनिंदर सिंह

  • Admission will be available on 150 seats in MBBS course in Medical College Datia from the next session.

    मेडिकल कॉलेज दतिया में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अगले सत्र से 150 सीट्स पर मिलेगा प्रवेश

  • Get regular checkup and treatment of sugar and BP during winter season - Dr. Hemant Jain

    सर्दी के मौसम में शुगर व बीपी की नियमित जांच व इलाज करायें-डॉ हेमंत जैन

  • Azad Samaj Party leader Damodar Yadav will contest Lok Sabha elections

    आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव लड़ेगें लोकसभा चुनाव

  • Nag Diwali celebrated with thousands of lamps in Nageshwar temple

    नागेश्वर मंदिर में सहस्र दीपो से मनाई नाग दीपावली

  • 48 farmers did not get PM Samman Nidhi amount in village Katkoot

    48 कृषकों को ग्राम काटकूट में नहीं मिली पीएम सम्मान निधि की राशि

  • The only health wellness center in the district to receive quality certification

    राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त करने वाला जिला का एकमात्र हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वास्य केंद्र)

  • Collector Shri Makin reached Sinawal and took part in Vikas Bharat Sankalp Yatra.

    कलेक्टर श्री माकिन ने सिनावल पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में लिया भाग

  • Squint no longer incurable for Datia

    दतिया के लिए भेंगापन (स्क्विंट) अब लाईलाज नहीं: डीन डा. दिनेश उदैनियाँ

  • 86th monthly Shiva Abhishek and Chitra Gupta puja completed at Chitragupt Dham

    चित्रगुप्त धाम पर 86 बांमासिक शिव अभिषेक एवं चित्र गुप्त पूजा पाठ संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here