ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया-डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान

9030
This time we will make oil balls our weapons and drive away malaria and dengue

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अभिनव पहल

कृष्णकांत दौहरे
इछावर/सीहोर। जिले में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान 16 जुलाई को पूरे जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ठहरे हुए पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल सबसे सस्ता और कारगर उपाय है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में अभियान के रूप में 16 तारीख को एक साथ पूरे जिले में ठहरे हुए पानी में 60 हजार से अधिक ऑयल बॉल डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऑयल बॉल लकड़ी के बुरादे, खराब ऑयल और अनुपयोगी कपड़ों से तैयार की जाती है।

60 हजार से अधिक ऑयल बॉल की जा रही है तैयार

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया की मच्छरों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण लिए 16 जुलाई को पूरे जिले में ष्आयल बॉल को बनाकर हथियार मलेरिया डेंगू को भगायेगे इस बारष् अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 60 हजार ऑयल बॉल तैयार की जा रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 ऑयल बॉल तैयार करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिले की 542 ग्राम पंचायतों में 54,000 हजार से अधिक तथा जिले की सभी नगरीय क्षेत्रों में 6,000 से अधिक ऑयल बॉल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

इस तरह बनाई जाती है ऑयल बॉल

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वर्षा काल में मच्छर जनित बिमारियों के नियंत्रण के लिए एवं मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण हेतु जले हुए तेल/ मोटरआईल से निर्मित बॉल (गेंद) बनाई जाती है। यह बाल लकड़ी के बुरादे को सूती कपड़े में लपेटकर और फिर जले हुए तेल में भिगोकर बनाई जाती है। इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे – गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर फेंका जाता है ।

ऐसे काम करती है ऑयल बॉल

लकड़ी के बुरादे, सूती कपड़े और जले हुए तेल से तैयार की गई ऑयल बॉल गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर डाला जाता है। ऑयल बॉल से तेल निकल कर पानी के पूरे सतह को कवर कर लेता है । जिससे मच्छर के किसी भी प्रकार के लार्वा को सांस लेने हेतु आक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे वह पनप नहीं पाता है। बता दें की 16 जुलाई को प्रातः 10 से 11 बजे के बीच ऑयल बाल डाली जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से अभियान के रूप में प्रारंभ किया जायेगा तथा 15 दिवस पश्चात इस प्रक्रिया को पुनः दोहराया जाएगा। ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों का अमला ऑयल बाल का निर्माण कर ठहरे हुए पानी में डालेगा।

आम नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आमजन से अपील की है की बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए गंदे पानी की उचित निकासी करें। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें। जमा हुए पानी में जला हुआ आयल या ऑयल बॉल डालें, जिससे लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि सबसे किफायती ऑयल बॉल का उपयोग कर डेंगू मलेरिया के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें।

  • Peace Committee meeting held in view of upcoming festivals

    आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक

  • Bal Dhamaal 2024 organized at Little Flower School of Excellence

    लिटिल फ्लावर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बाल धमाल 2024 का आयोजन

  • Tikamgarh police arrested the accused of robbery

    लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Collector held meeting as soon as model code of conduct was imposed

    आदर्श आचार संहिता लगते ही कलेक्टर ने ली बैठक

  • India's resurgence on the global stage will be based on the idea of Indianness in practice.

    वैश्विक पटल पर भारत का पुनरुत्थान व्यवहार में भारतीयता के विचार से होगा – भूपेन्द्र यादव केंद्रीय मंत्री

  • Free health camp concluded at Dr. Hemant Jain Clinic

    डॉ हेमंत जैन क्लिनिक पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

  • Raghuveer Sahay Pastor becomes District President of Working Journalists Association for the 6th time

    रघुवीर सहाय पस्तोर छठवीं बार बने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष

  • Collector Shri Makin reviewed the revenue campaign

    कलेक्टर श्री माकिन ने राजस्व महाअभियान समीक्षा की

  • Woman assaulted and robbed after breaking into house

    घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट: अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

  • Prisoner dies in Datia jail

    दतिया जेल में कैदी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here