ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया-डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान

9025
This time we will make oil balls our weapons and drive away malaria and dengue

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अभिनव पहल

कृष्णकांत दौहरे
इछावर/सीहोर। जिले में डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार अभियान 16 जुलाई को पूरे जिले में एक साथ शुरू किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ठहरे हुए पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल सबसे सस्ता और कारगर उपाय है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में अभियान के रूप में 16 तारीख को एक साथ पूरे जिले में ठहरे हुए पानी में 60 हजार से अधिक ऑयल बॉल डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऑयल बॉल लकड़ी के बुरादे, खराब ऑयल और अनुपयोगी कपड़ों से तैयार की जाती है।

60 हजार से अधिक ऑयल बॉल की जा रही है तैयार

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया की मच्छरों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण लिए 16 जुलाई को पूरे जिले में ष्आयल बॉल को बनाकर हथियार मलेरिया डेंगू को भगायेगे इस बारष् अभियान को मूर्त रूप देने के लिए 60 हजार ऑयल बॉल तैयार की जा रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 ऑयल बॉल तैयार करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिले की 542 ग्राम पंचायतों में 54,000 हजार से अधिक तथा जिले की सभी नगरीय क्षेत्रों में 6,000 से अधिक ऑयल बॉल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

इस तरह बनाई जाती है ऑयल बॉल

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वर्षा काल में मच्छर जनित बिमारियों के नियंत्रण के लिए एवं मच्छरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रण हेतु जले हुए तेल/ मोटरआईल से निर्मित बॉल (गेंद) बनाई जाती है। यह बाल लकड़ी के बुरादे को सूती कपड़े में लपेटकर और फिर जले हुए तेल में भिगोकर बनाई जाती है। इस बाल को जहां भी पानी भरा हुआ हो जैसे – गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर फेंका जाता है ।

ऐसे काम करती है ऑयल बॉल

लकड़ी के बुरादे, सूती कपड़े और जले हुए तेल से तैयार की गई ऑयल बॉल गड्डो में, नाले में, खाली प्लाट में या ऐसी सभी जगह जहां पानी की निकासी लम्बे समय तक न हो सके वहां पर डाला जाता है। ऑयल बॉल से तेल निकल कर पानी के पूरे सतह को कवर कर लेता है । जिससे मच्छर के किसी भी प्रकार के लार्वा को सांस लेने हेतु आक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे वह पनप नहीं पाता है। बता दें की 16 जुलाई को प्रातः 10 से 11 बजे के बीच ऑयल बाल डाली जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से अभियान के रूप में प्रारंभ किया जायेगा तथा 15 दिवस पश्चात इस प्रक्रिया को पुनः दोहराया जाएगा। ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों का अमला ऑयल बाल का निर्माण कर ठहरे हुए पानी में डालेगा।

आम नागरिकों से कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आमजन से अपील की है की बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए गंदे पानी की उचित निकासी करें। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें। जमा हुए पानी में जला हुआ आयल या ऑयल बॉल डालें, जिससे लार्वा न पनप सके। उन्होंने कहा कि सबसे किफायती ऑयल बॉल का उपयोग कर डेंगू मलेरिया के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें।

  • Ujjain's clock baba

    उज्जैन के घड़ी वाले बाबा, रात-दिन आती है टिक-टिक की आवाज

  • Our country will become great only when we take care of the environment

    जब रखेंगे पर्यावरण का ध्यान तभी बनेगा हमारा देश महान – प्रोफेसर गुर्जर

  • In Bal Sampradhan Grih, children are taught the tricks of self-development

    बाल सम्प्रेक्षण गृह में बालकों को सिखाए आत्म-विकास के गुर

  • Bageshwar government issued a statement on brother's dispute

    बागेश्वर सरकार ने भाई के विवाद पर जारी किया बयान

  • Changing climate forces farmers to adopt new horticultural methods

    बदलती जलवायु ने किसानों को किया नयी बागवानी पद्धतियों को अपनाने पर मजबूर

  • Half a glass: Basis of life or cause of disability?

    आधा गिलास: जीवन का आधार या दिव्यांगता का कारण?

  • Heat wave in India

    जलवायु परिवर्तन कर रहा प्रहार : भारत में गर्मी से हाहाकार

  • Datia MLA is accusing the former Home Minister to hide his failure

    अपनी नाकामी छिपाने पूर्व गृहमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं दतिया विधायक – बृजेश दुबे

  • Three people died in a fire in Datia

    बिजली के तार में उठी चिंगारी घूरे से घर तक पहुची

  • Datia's temperature reached 48 degrees

    दतिया का तापमान पहुंचा 48 डिग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here