युवक ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस पर लगाये आरोप

3185
Youth kills himself by hanging
फोटो एआई से प्रतिकात्मक तैयार किया गया है

मुरैना। चिन्नौनी थाना क्षेत्र के चिंन्नौनी गांव में एक युवक ने चम्बल के बीहड़ में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल देर रात तलाशी के दौरान शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन रात में पुलिस नहीं आई सुबह पुलिस और ग्रामीणो की मदद से शव को उतरवाया है। परिजनों ने पुलिस तथा गांव के एक युवक पर दबाव डालने का आरोप लगाया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच में मृतक हरवीर केवट के बयान होना था। इसके लिये दो दिवस पूर्व पुलिस द्वारा तामील कराई गई थी जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिन्नोनी चम्बल निवासी धर्मेन्द्र रावत चम्बल में नहा रहा था, उसी दौरान वह डूब गया। मौके पर गांव का हरवीर केवट भी उपस्थित था। यह घटना लगभग चार माह पुरानी है। चिन्नोनी थाना पुलिस ने धर्मेन्द्र रावत की मृत्यु पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read Also : फेसबुक पर परवान चढ़े प्यार में युवती को मिला धोखा

इसी में हरवीर केवट के बयान लिया जाना था, लेकिन वह थाने पर नहीं पहुंच रहा था। दो दिवस पूर्व थाना चिन्नोनी में पदस्थ पुलिस अधिकारी ने हरवीर के पिता गोपाल केवट को तामील कराई। इसके दूसरे दिवस यानि कि कल हरवीर सुबह घर से शोच के लिये निकला और देर शाम तक वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसकी तलाश की। बीहड़ में एक पेड़ से लटका हुआ मिला, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी है। चिन्नेोनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस को बयान देने के लिये कहा जा रहा था, लेकिन वह सहमत नहीं थे। हरवीर की मृत्यु पर पिता गोपाल केवट ने गांव के ही युवक पप्पू पर आरोप लगाया कि वह किसी अन्य ग्रामीण युवक को मृतक धर्मेन्द्र रावत के मामले में हरवीर पर बयान देने का दबाव बना रहा था। पप्पू द्वारा होली से ही लगातार यह दबाव बनाया था कि गांव के युवक के विरुद्ध बयान जारी करे।

Read Also : जुआ खेलते 40 जुआरी पकड़े: सिविल लाईन थाना पुलिस की कार्यवाही

वहीं दो दिन पहले आये पुलिस अधिकारी ने घर आकर धमकी दी कि थाने पर आकर बयान नहीं दिये तब घर खुदवा दूंगा। मृतक के भाई पूरन सिंह केवट ने इसका समर्थन करते हुये कहा कि संभवत पुलिस की धमकी से हरवीर डर गया। वह सुबह का निकला और रात तक वापस नहीं आया।

इनका क्या कहना है
परिजनों ने पुलिस पर जो आरोप लगाऐ है वह सही नहीं है
शशि कुमार जाटव चिन्नौनी थाना प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here