आपकी कर्तव्यनिष्ठा हमारे बच्चों के स्वस्थ्य और सुरक्षित रहने गारंटी : शांती प्रशांत ढेंगुला

3093
Your dedication guarantees the health and safety of our children

नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए और आयरन सीरप पिलाकर की जिले में दस्तक अभियान की शुरूआत

दतिया। निश्चित तौर पर हम बच्चों के प्रति संवेदनशील है। यही कारण है कि आज हम दस्तक जैसे महत्वपूर्ण अभियान के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों को 11 तरह की सेवाऐं प्रदान कर उन्हें स्वस्थ्य और सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं।

आप सभी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अभियान को सफल बनायें, जिससे हमारे बच्चों के चेहरे हमेशा खिले रहे। उक्त उद्गार शांती प्रशांत ढेंगुला, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दस्तक अभियान (Knock Campaign) की शुरूआत करते हुए बच्चों को विटामिन ए (Vitamin A) और आयरन (Iron) की खुराक देने के पश्चात एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रस्तुत किये।

Read Also : धीरू दांगी ने पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी, शहरी नोडल अधिकारी विशाल वर्मा, सुपरवाईजर सुषमा पाण्डेय, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी उनाव डॉ. डी.के. उज्जैनियां, ज्ञानेन्द्र शर्मा, श्रीमती मालती राजपूत एलडीसी नोडल अर्बन, कार्तिकेय मिश्रा, अमित अहिरवार सहित आमजन और उनके बच्चे उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि जिले में 25 जून से 27 अगस्त, 2024 तक दस्तक अभियान की शुरूआत हो गई है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के 93040 बच्चों को गंभीर बीमारी, कुपोषण (Malnutrition), निमोनिया (Pneumonia), डायरिया (Diarrhea) और जन्मजात विकृति (congenital malformation) जैसी 11 तरह की स्वास्थ्य स्वाएं प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं पूर्व में छूटे हुए बच्चों का पंजीयन भी स्वास्थ्य टीमें करेंगी।

इस मौके पर डॉ. सोनी ने अभियान से संबंधित जानकारी को साझा करते हुए कहा कि पूरे जिले में 135 टीमें बनाई गई है। टीम में एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया हैं। स्वास्थ्य दल प्रत्येक घर में जाकर बच्चों को परीक्षण करने के पश्चात उनको चिन्हित कर जरूरी दवाऐं उपलब्ध कराएगा। इतना ही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य दलों से शत प्रतिशत घरों तक पहुंचकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश भी दिए।

डॉ. सोनी द्वारा जिले में निवासरत 0 से 5 बर्ष तक के बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के दौरान स्वस्थ्य दल का सहयोग करें, जिससे वे आपके बच्चे का समुचित परीक्षण करने के साथ ही उचित सलाह आपको प्रदान कर सकें। स्वास्थ्य दल द्वारा दिये गये परामर्श का पालन करें, जिससे आपका बच्चों आपके आंगन में खिलखिलाता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here