कल स्व. श्री श्याम जी की 39वी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा

3609

दतिया विनोद कुशवाह, संपादक स्व. श्री श्याम सुन्दर ’श्याम’ पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष की स्मृति में आज 03 फरवरी को होगी श्रद्धाजंली सभा । देश की आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सैनानी एवं प्रथम आम चुनाव 1952 से लेकर 1985 तक 5 बार विधायक रहे एवं विंध्यप्रदेश विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष प्रदेश के धांकड नेता स्व. श्री श्याम सुन्दर श्याम की पुण्यस्मृति में 03 फरवरी शनिवार को समाधि स्थल ’’श्याम वाटिका’’ पर श्रद्धांजली सभा आयोजित की जा रही है।

उल्लेखनीय यह है कि शिक्षक परिवार में जन्म लेने वाले स्वर्गीय श्याम जी न केवल विद्यार्थी जीवन में देश के स्वतंत्रता सग्रांम से जुडे रहे, बल्कि स्वयं भी शिक्षक रहे है। शिक्षक पद से त्यागपत्र देने के पश्चात देश की सेवा में संलग्न रहे और गांधी जी, नेहरू जी,सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, खान अब्दुल गफफार ’खान’ से प्रेरण लेकर झांसी एंव दतिया में स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन से जुड़े रहे आजादी के बाद प्रथम चुनाव 1952 से लेकर शेष दो चुनाव छोडकर 1985 तक विधानसभा में दतिया का प्रतिनिधित्व किया।

यह भी पढ़े: विश्व नम भूमि दिवस पर कन्या कॉलेज दतिया के इको क्लव का जागरुकता कार्यक्रम

दतिया को जिला बनाने से लेकर दतिया के समुचित विकास एंव उन्नती में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, राजघाट नहर जैसी मूलभूत आवश्यकतायें एवं सुविधायंे उपलब्ध कराई गयीं। राजघाट जैसी सिंचाई परियोजना को स्वीकृत कराकर न केवल किसानों की फसलों की पैदावारी बढ़ाई बल्कि दुकानदारों व्यापारियों एवं आम जनता की आर्थिक उन्नती में सहयोग एवं सहायता की। इसी का परिणाम है कि स्वर्गीय श्याम जी की मृत्यु के पश्चात 1985 से 1990 एवं 1998 में राजेन्द्र जी ने दतिया से विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया और 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता के आर्शीवाद से राजेन्द्र भारती पुनः विधायक के रूप में निर्वाचित हुये है।

1985 के बाद से प्रतिवर्ष स्वर्गीय श्यामजी की स्मृति में दिनांक 03 फरवरी को विभित्र कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं, इसी तारतम्य में 03 फरवरी 2023 दिन शनिवार को सुबह 11ः00 बजे स्वर्गीय बाबू श्याम सुन्दर ’श्याम’ जी की समांधि स्थल पर भजन कार्यक्रम एवं श्रद्धाजंली सभा आयोजित की गई है। अतः आप सभी से निवेदन है कि दिनांक 3 फरवरी 2024 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे गल्ला मंडी के पास स्थित ’’श्याम वाटिका’’ पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होने की कृपा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here