कावड़ यात्रा: भगवान भोले की भक्ति में डूबा शहर, 11 किलोमीटर कावड़ लेकर पैदल चली महिलाएं

2161
Women walked 11 kilometers carrying Kavad

शिव शक्ति कावड़ एवं कलश यात्रा में शामिल हुई सैकड़ो मातृशक्ति
21 लीटर जल कावड़ में भरकर क़रीब 42 किलोमीटर चला युवा कावड़िया

राजेन्द्र सूर्यवंशी बेटमा इंदौर
इदौर। बेटमा नगर में रविवार को सावन के पवित्र महीने में श्री शिव शक्ति निःशुल्क कलश-कांवड़ यात्रा रेवाकुंडेश्वर भक्त मंडल के तत्वावधान में चौथे वर्ष निकाली गई, जो नीलकंठ महादेव मंदिर घाटाबिल्लौद से प्रारंभ होकर बेटमा के रेवाकुंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

इस दौरान यात्रा का अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। वही एक दूसरी निकली कावड़ यात्रा भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव कुटी से शुरू हुई यह भी बेटमा के रेवाकुंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहाँ कावड़ियों ने कावड़ में भर कर लाया जल शिवलिंग पर चढ़ाया। यात्रा का बेटमा आगमन से पूर्व होटल पेट पूजा सहित कई संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

श्री शिव शक्ति कावड़ यात्रा में डीजे पर नृत्य करते युवाओं की टोली, भूत भावन भगवान शंकर की बारात, ढोल-ताशे, कलश लेकर चलती सैकड़ों युवतियां एवं महिलाएं शामिल थी। यात्रा में भगवान शंकर एवं पार्वती की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र थी।

Also Read : मुकुट सप्तमी (मोक्ष सप्तमी) के पावन अवसर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया

यात्रा के पूर्व नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भगवान की पूजा, अर्चना व आरती की गई। अभिषेक के पश्चात कांवड़ यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा आयोजक शशी जायसवाल ने बताया कि श्रावण के पवित्र माह में नगर की सुख, शांति, समृद्धि एवं कल्याण की कामना लिए विगत 4 वर्षों से कलश-कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं।

वही जानापाव से बेटमा पहुँची करीब 60 भक्तों की कावड़ यात्रा में एक कावड़िये ने 21 लीटर व एक नए ने 11 लीटर जल कावड़ में भरकर क़रीब 42 किलोमीटर की दूरी तय कर रेवा कुंडेश्वर महादेव को जल अर्पित किया।

यात्रा में विधायक मनोज पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार, नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा जायसवाल, मलखानसिंह पंवार, किशन चौधरी, बंटी खंडेलवाल, विकाश ठाकुर, जीतेन्द्र जायसवाल, नीलेश कुमरावत, राकेश परमार, लाला सोनी आदि शामिल थे। वही कावड़ यात्रा का रामगढ़ हनुमान मंदिर समिति, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, तेजाजी उपहार गृह, जैन समाज, माहेश्वरी समाज आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here