घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट: अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

3630

मोहम्मद अरमान
टीकमगढ़ में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम। महिला की हालत गंभीर जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार। घटना की बात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

टीकमगढ़ शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है चोरी लूट और बीच शहर में गुंडागर्दी कर मारपीट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है पुलिस घटना की बाद सिर्फ लाठी लाठी पीटती हुई नजर आती है। शहर में दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया परियों मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई महिला की हालत गंभीर है इसलिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

शहर के बंडा रोड़ के पास प्रमोद कुशवाहा दिन के समय अपनी दुकान पर गया था उसकी पत्नी रेखा कुशवाहा घर में अकेली थी तभी बाइक सवार तीन बदमाश घर में घुस गए और महिला के गले से मंगलसूत्र और सोने की सोने चांदी की आभूषण छीन लिए महिला ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट भी की घर में आरोपी लूट की घटना को अंजाम देकर घर से बाहर निकल ही रहे थे कितने में उसका पति प्रमोद कुशवाहा पहुंच गया। प्रमोद को देखते ही आरोपी हक के पक्के रह गए और भागने लगे प्रमोद कुछ समझ पाता तो उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की और पीछे से पकड़ लिया लेकिन आरोपियों ने उसे धक्का दिया जिससे प्रमोद गिर गया और उसके हाथ में भी चोट आई है। इसके बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है और पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here