वृक्षो से हमारा सदियों पुराना नाता है हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता इन वनो से ही तो है -संजीव श्रीवास्तव

2276

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरित धरा सेवा समिति दतिया के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

We have a centuries-old relationship with trees; our culture and our civilization are dependent on these forests.

दतिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) एवं हरित धरा सेवा समिति दतिया (Green Earth Service Committee Datia) के संयुक्त तत्वाधान में श्री स्मृति वन सेवढा़ बायपास रोड दतिया में पौधारोपण कार्यक्रम (Tree Plantation Program) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने की। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमती शशिकांता वैश्य, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सहभागिता कर पौधारोपण किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वृक्षो से हमारा सदियों पुराना नाता है. हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता इन वनो से ही तो है। वृक्षारोपण का यह कार्य पर्यावरण के बढ़ते तापमान को कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। पेड़ों की कटाई से जलवायु परिवर्तन, मृदाक्षरण जैसे विभिन्न प्रकार के नुकसान होते है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हर एक नागरिक से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुनी आमजन की समस्याएं: दिए निराकरण के निर्देश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री माकिन ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में हमें जो 10 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था हम उसको पहले ही क्रॉस कर चुके हैं साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के महत्व को समझाया साथ ही इस अभियान में सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

साथ ही उन्होंने वहा उपस्थित सभी लोगों से वायुदूत एप को डाउनलोड कर अपनी पौधारोपण के समय की तस्वीर को उस पर अपलोड करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इस महा अभियान के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में आए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पौधरोपण के महत्व को समझाया साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यावरण संतुलन में हमारे वनो का कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here