माउंट आबू से पधारे वॉइस चेयरमैन ब्रह्मा कुमार डॉक्टर सुरेश भाई जी द्वारा दिया गया व्याख्यान

3177
Voice Chairman Brahma Kumar Dr Suresh Bhai arrived from Mount Abu

दतिया। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बाद बाजार स्थित आश्रम पर संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे वॉइस चेयरमैन ब्रह्मा कुमार डॉक्टर सुरेश भाई जी द्वारा सुरक्षित सफल जीवन यात्रा विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

सत्र में शामिल अतिथियों में श्री विक्रम बुंदेला, श्री मनोज द्विवेदी ,डॉक्टर देवेंद्र दुबे, श्री भारत पाराशर जी ,श्री मान सिंह प्रजापति जी, सुदीप तिवारी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ ब्रह्माकुमारी परिवार के सभी भाई बहन ने शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नाता सुरेश जी ने जीवन में यात्रा सकारात्मक विचार प्रणाली एक कविता वर्तमान में स्थिर होना विचार में सामंजस के महत्व को सफलतापूर्वक प्रभावी रूप से समझाया श्रोताओं द्वारा यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया।


यह भी पढे़

शादी के लिये तैयार होने गई दुल्हन को आशिक ने ब्यूटी पार्लर में मारी गोली

The bride who was getting ready for the wedding was shot by her lover in the beauty parlor

कार्यक्रम में दतिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके दीपा दीदी जीने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार कराया गया कार्यक्रम में बीके निराली बहन शिखा बहन ,बीके प्रियंका बहन, बीके नीता,गीता बहन, बीके शरद भाई ,बीके हरिओम ,बीके राजकुमार भाई ,बीके गोपाल भाई आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here