शराब पीकर चलाते हुये 02 मोटर साइकिल जप्त
दतिया। जिले मे बढ़ रही वारदातों को ध्यान में रखते हुये उनाव पुलिस द्वारा सघन चैकिग अभियान चलाया गया। वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई है। आपको बतादे कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में उन्नाव पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते हुये 02 मोटर साइकिल जप्त की गयी।
उनाव पुलिस द्वारा देर रात तक संदिग्धों, होटल और ढाबों को चेक करने के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे व्यक्तियों से 02 मोटर साइकिल को जप्त किया गया। उनाव बस स्टैंड से चालक राहुल यादव पुत्र मलखान निवासी बेहटा थाना सीपरी बाजार से जप्त की गयी एवं ढाबा चेकिंग के दौरान रतन ढाबा कामद से चालक कल्लू उर्फ़ सतेन्द्र यादव पुत्र जगत निवासी लरायता थाना चिरुला से जप्त कर ड्रिंक एंड ड्राइव की कारवाही की गयी। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, एएसआई मनीष, एएसआई नीरज सिंह विमल, गजेंद्र यादव, आर अखलेश रजक की सराहनीय भूमिका रही।