बिजली के तार में उठी चिंगारी घूरे से घर तक पहुची

3406

दतिया। जिले की इन्दरगढ़ तहसील के ग्राम में बिजली के तार से उठी चिंगारी इतनी घातक सिद्ध हुई कि उससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। लांच थाना के तिगरू ग्राम में मंगलवार दोपहर को विद्युत लाइन के तार से उठी चिंगारी नीचे कचरे के ढेर में गिरी तो कचरे के ढेर में आग लग गई। कचरे की आग बीरु के घर तक पहुंच गई।

घरवालों के घर से निकलने के पूर्व ही आग ने बिकराल रुप ले लिया, चूँकि घर में एक ही दरवाजा था इसलिए घर के लोग अंदर ही फ़स गए। तो वही पड़ोसियों ने घर के पीछे की दीवार तोड़ दी लेकिन तब तक आग से जलने से बीरु की मौत हो चुकी थी।

जबकि बीरु कि पत्नी और दोनों बच्चे झुलस गए थे आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया और आग से झुलसे महिला व बच्चों को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दतिया जिला अस्पताल रेफर किया। जहाँ दतिया में आग से झुलसी माँ ओर बेटी की भी मौत हो गई। बीरु की आग से जलने से गाँव में ही मौत हो गई थी। अब मृतक बीरु की पत्नी सरस्वती और बेटी निधि 7 वर्ष ने भी अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।