तरन तारन और लाला के ताल के बीच से निकली सड़क फूटी

1625

शहर और ग्वालियर रोड पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद

दतिया। प्रदेश में कई जिलों में हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। एवं कई निचली बस्तियों एवं कॉलोनियों में पानी भर गया है। इसी के चलते दतिया में भी लगातार 36 घंटे की बारिश में कई तालाब भर गये और ओवर फ्लो होने लगे।

आज तरन तारन और लाला के तालाब के बीच से निकली सड़क फूट गई जिससे पानी लाला के तालाब में पहुंच रहा है। पानी के तेज बहाव के कारण सड़क 20 फिट तक कट गई। जिससे शहर और ग्वालियर हाइवे पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।

तरन तारन ताल का पानी लगातार लाला के तालाब में जा रहा है जिससे लाला के तालाब का जल स्तर बढ़ रहा है। वही अगर जिला प्रशासन ने कोई उपाय नही किया तो जल्द ही लाला का तालाब भी ओवरफ्लो हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here