मोहम्मद अरमान
टीकमगढ़। अपर सचिव एंव मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार दिल्ली के अर्द्वशासकीय पत्र क्रं/डीओ एन एनएचएसआरसी/सीयू/23-24/एमपी दिनांक 07 दिसंबर 2023 के द्वारा विकासखण्ड बड़ागांव अंतर्गत हैल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वाा केन्द्र) नन्नीटेहरी को एनक्यू एएस कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन पश्चांत राष्ट्रीय स्तंर पर गुणवत्ता प्रमाणन (फनंसपजल ब्मतजपपिमक) प्राप्त करने पर बधाई दी है। एनक्यू एएस कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाणन (फनंसपजल ब्मतजपपिमक) हेतु प्रदेश की मात्र 9 संस्थाऐं ही चयनित हुई है जिसमें टीकमगढ़ जिले की एकमात्र संस्था हैल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वा केन्द्रं) नन्नीनटेहरी है।
भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीाय मापदण्ड अनुसार हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वा केन्द्रग) पर स्वातस्थ सेवाओं की गुणवत्तांपूर्ण उपलब्धता, राष्ट्रीवय कार्यकमों एंव योजनओं के सुचारू क्रियान्वायन एंव कर्मचारियों की कार्यक्षमता बृद्धि हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित एनक्यूपएएस मापदण्डत अनुसार छंजपवदंस ।ेेमेेउमदज हेतु राष्ट्र स्तरीय टीम ने दिनाँक 30 एंव 31 अकटूबर एंव 01 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बड़ागांव अंतर्गत तीन हैल्थ वेलनेस सेंटर नन्नीटेहरी, पठा एंव अमरपुर का निर्धारित मापदंडों पर मूल्यांकन किया था। जिसमें से नन्नीटेहरी को क्वाालिटी प्रमाणन पाने में सफलता मिली है। श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के निर्देशन छफ।ै मापदण्डे अनुसार विकासखण्ड की संस्थाओं का उन्नयन किया गया है। असेसमेंट में जिला स्तर से श्रीमान मुख्य चिकित्सा एंव स्वारस्य अधिकारी जिला टीकमगढ़ डॅा शोभाराम रोशन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एंव जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला टीकमगढ़ डॅा पी के माहौर, जिला सीपीएचसी कंसलटेंट, जिला एम एण्ड, ई एंव जिला समन्वखयक डंकीलं चतंकमेी ब्प्छप् ज्मंउ सम्मिलित रहें।
संस्था की इस सफलता पर डॅा शांतनु दीक्षित खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु स्वा। केन्द्रक बड़ागांव द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ एंव श्रीमान मुख्या चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला टीकमगढ़ को उनके मार्गदर्शन एंव समर्थन हेतु आभार प्रकट किया है। इस मूल्यांकन में जिला स्तर से सहयोग करने वाले जिला स्वास्थय अधिकारी प्रथम एंव जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला टीकमगढ़ डॅा पी के माहौर, जिला सीपीएचसी कंसलटेंट, जिला एम एण्डव ई, जिला समन्वपयक डंकीलं चतंकमेी ब्प्छप् ज्मंउ को भी सहयोग के लिए धन्येवाद दिया। साथ ही परिणाम के लिए डॉ रवि प्रकाश पुरोहित सेक्टर मेडीकल ऑफीसर बुडेरा , श्रीमती रोशनी चौहान सीएचओ, श्रीमती सीमा कुशवाहा एएनएम, आशा पर्यवेक्षक समस्त आशा कार्यकर्त्ता सहित सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों को मेहनत, समर्पण एंव सफल प्रयासों के लिए बधाई एंव शुभकामनाऐं प्रकट की।
ज्ञात हो कि विकासखण्ड् बड़ागांव अंतर्गत संस्था सीएचसी बड़ागांव भी भारत सरकार के छफ।ै कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफल होकर राष्ट्रीय मूल्यांकन हेतु चिन्हांकित एंव लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत कवालिटी प्रमाणित होने में सफल एवम कायाकाल्प मूल्यांकन में भी राज्य स्तर पर पुरुस्कृत हो चुकी है।