नगर पालिका और नगर पालिका के ठेकेदार है वेमिसाल, तीन माह के कार्य को लग गए तीन साल

2864

वर्ष 2021 में स्वीकृत निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नही
भाजपा पार्षद बने तथाकथित ठेकेदार
सीएमओ ने कहा जांच करायेंगे

The municipality and its contractors are like this. A three month work took three years.

दतिया। नगर पालिका ने शहर के वार्ड क्रमांक 5 और 6 में वर्ष 2021 में निर्माण कार्य स्वीकृत किए लेकिन यह निर्माण कार्य स्वीकृत होने के पश्चात 3 साल बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सके अब इसे नगर पालिका की लापरवाही कहे या उदासीनता।

निर्माण कार्यों में मात्र तीन माह की समय अवधि स्वीकृत होने के पश्चात ठेकेदार ने 3 साल का समय ले लिया, लेकिन वार्ड की जनता को निर्माण कर सुलभ नहीं हो सके।

मामला दतिया नगर पालिका के स्थानीय गाड़ी खाना सिंधी मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में स्वीकृत नाला निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य हैं जो वर्तमान में कराए जा रहे हैं। 3 साल निकालने के बाद भी ठेकेदार द्वारा इसे पूर्ण नहीं कर सके और जब शुरू किया तो घटिया और गुणवत्ताविहीन निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भाजपा पार्षद अपने भतीजे की फर्म से निर्माण कार्य कराकर इस भ्रष्टाचार को करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े : मानसून हुआ सक्रिय: दतिया में एक घण्टे जमकर बरसे बादल

जब भाजपा पार्षद स्वयं वार्ड में निर्माण कार्य कर रहे हैं तो मजाल है कि नगर पालिका के अधिकारी और इंजीनियर इसकी गुणवत्ता चेक करने पहुंचे। मामला जब सुर्खियों में आया तो कुम्भकर्णी नींद में सो रहे नगर पालिका के अधिकारी एवं इंजीनियर टीम बनाकर निर्माण कार्यों की मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कह रहे हैं।

बता दे कि वार्ड के क्रमांक 5 एवं 6 में चंदीराम काका के मकान से गोविंद सिंह दाऊ के मकान तक नाला पर सीसी और नाला मरम्मत कार्य किया जाना था। जिसमे मात्र तीन महीने की समय सीमा स्वीकृत की थी। यह ठेका 54,28822 का जीएसटी सहित कुल 67 लाख का 10/06/21 को प्राची इंटरप्राइजेज राहुल सोनी निवासी छोटा बाजार को टेंडर क्रमांक 117567-1 कार्यादेश के रूम तीन महीने के लिए दिया गया था। लेकिन तीन साल निकल गए और जब वर्षाकाल में शुरु किया तो इसकी हकीकत सामने आ गई।

मौके पर चल रहे निर्माण कार्य में अपनी चरम सीमा की हद पार करते हुऐ भाजपा पार्षद दीपक सोनी तथाकथित ठेकेदार बनकर भ्रष्टाचार करने के लिए गुणवत्तायुक्त कार्य न करते हुए डस्ट मिलाकर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो वर्षाकाल सभी ऋतु में कुछ समय बाद सड़क गड्डों में तब्दील हो जाएगी।

अधिकारी करेंगे जाँच

इसमें जब अधिकारी नगर पालिका सहायक यंत्री देवेन्द्र कोल से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि इस मामले की अभी जानकारी करवा रहे है वर्तमान कार्य किस विभाग का है। और मौके पर टीम भेज कर जाँच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे तो कार्यवाही की जाएगी। कब का कार्य है यह भी मौके पर टीम भेज कर पता करते है।

इनका कहना है

वही सीएमओ विनय कुमार भट्ट का कहना है कि अभी आपके द्वारा बताया गया है। निर्देश दिए है जांच करवा लेते है। कार्य अगर गुणवत्ता विहीन हो रहा मौके पर पहुंच कर सही जाँच की जाए और कार्य कब से कब तक है इसकी भी हम जांच करा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here