वर्षा के दौरान अधिकारियों को अलर्ट रहने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

2701
The collector instructed the officials to remain alert during the rains

अतिवर्षा या बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी न रहे – कलेक्टर श्री सिंह

कृष्णकांत दौहरे इछावर। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में लगातार हो रही वर्षा के दौरान अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आज कलेक्टर सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस एवं संबधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले में हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति के बारे में अनुभागवार जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हमारे लिए प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सर्वाेपरि है। इसलिए सभी अधिकारी सजग रहें और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें।

उन्होंने कहा कि अतिवर्षा या बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार हो रही मानसून की बारिश से जिले में नदी, नालो एवं निचलने स्थानों में जल भराव हो रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे स्थान जहां पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए।

सभी जिला अधिकारी एवं मैदानी अमला सजग रहे और बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें। जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं, वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए ताकि किसी तरह की कोई हानि नही हो। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बेरीकेड के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन पुल, पुलियो तथा रपटों पानी हो वहां पर बेरीकेड लगाकर अवागमन रोका जाए तथा राजस्व, जनपद तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

जर्जर मकानों को गिराने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने दुर्घटना की संभावना को ध्यान मे रखते हुए सभी राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं, कि जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हे खाली कराकर ध्वस्त किया जाए।

इसके साथ ही सभी जनपद सीईओ को अमृत सरोवर तथा तालाबों की पाल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने डीईओ तथा डीपीसी को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों में स्कूल नहीं लगाए। यदि कोई भवन जर्जर है या सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं हो तो अन्य भवन में स्कूल शिफ्ट किया जाए। साथ ही जर्जर पानी की टंकियों को भी घ्वस्त करने की कार्यवही की जाए।

उप यंत्री को निलंबित करने के निर्देश

अति वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने इछावर क्षेत्र में पदस्थ लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन अति वर्षा को लेकर अलर्ट है ऐसे में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। श्री श्रीवास्तव अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here