शादी के लिये तैयार होने गई दुल्हन को आशिक ने ब्यूटी पार्लर में मारी गोली

3375
The bride who was getting ready for the wedding was shot by her lover in the beauty parlor

आकाश राठौर, झांसी
झांसी/दतिया। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई (ITI) के पास स्थित तान्या ब्यूटी पार्लर (Tanya Beauty Parlour) में सज-संवर रही दुल्हन को उसके सिरफिरे प्रेमी ने गोली मार कर हत्या कर दी और तमंचा लहराते हुए रफूचक्कर हो गया। इस घटनाक्रम से शादी का जश्न मातम में बदल गया क्योंकि अब उसकी डोली नहीं अर्थी उठेगी।

मप्र के जिला दतिया (Datia)के सोनागिर के बरगाय गांव निवासी राजकुमार की मंझली बेटी काजल अहिरवार (20) की रविवार को सीपरी बाजार के खोड़न स्थित निशा गार्डन से शादी थी। बरात चिरगांव के सिमथरी गांव से आनी थी। शाम करीब पांच बजे काजल अपनी चचेरी बहनों के साथ तैयार होने निशा गार्डन के बगल में स्थित तान्या ब्यूटी पार्लर गई थी। ब्यूटी पार्लर में लाइट न होने से वह लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। दुल्हन की चचेरी बहन नेहा ने बताया कि रात करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाला दीपक पुत्र धनीराम वहां पहुंचा।

यह भी पढ़े : फेसबुक पर परवान चढ़े प्यार में युवती को मिला धोखा

उसने काजल से बाहर आने को कहा, लेकिन काजल ने आने से मना करा तो उसने पार्लर का दरवाजा अंदर से बंद था। तमंचे की बट से दरवाजे का कांच तोड़कर दीपक (Deepak) अंदर घुस आया। दीपक को गुस्से में देख वहां भगदड़ मच गई। दुल्हन ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन दीपक के सिर पर खून सवार था। इसी दौरान दीपक ने काजल के सीने में तमंचा सटाकर उसे गोली मार दी। गोली लगने से काजल खून से लथपथ होकर गिर पड़ी।

वही जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो शादी वाला माहौल मातम के माहौल में बदल गया। दुल्हन की मॉ व रिश्तेदारों को रो रो कर बुरा हाल है। वह मॉ जो घर से अपनी बेटी को डोली (Doli) में विदा करने का सपना लेकर झांसी पहुंची थी लेकिन उसको क्या पता था कि रविवार को उसकी बेटी की डोली की जगह अर्थी उठेगी। वही घटना से परिवार व बरगांव ग्राम में दुख का माहौल है।

आरोपी की तलाश में पुलिस दो टीमें लगाई गईं हैं। दतिया भी पुलिस (Police) टीम भेजी गई है। पुलिस द्वारा गोली मारकर भागे आरोपी का फोटो जारी करते हुए उसका नाम दीपक अहिरवार पुत्र धनीराम अहिरवार निवासी ग्राम वरगायं थाना सोनागिरि जनपद दतिया (म0प्र0) बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here