लिधौरा नगर में किलाधीश मंदिर में ठाकुर जू मिलन समारोह संपन्न

3671

टीकमगढ़। लिधौरा विगत वर्ष की भांति इस बार भी नगर लिधौरा में ठाकुर जी मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस आयोजन में संपूर्ण नगर शामिल हुआ एक माह से इसकी तैयारी चल रही थी। इस आयोजन में नगर के सभी राजशाही मंदिरों के भगवानों को आमंत्रित किया गया था जिसमें आज सुबह से ही सभी मंदिरों के भगवान बड़े राजशाही थार्ट पार्ट के साथ पालकी में विराजमान होकर लिधौरा नगर की किलाधीश मंदिर में विराजमान हुए सरकार की अगवानी के लिए राजा शाही वाद्य यंत्र रम तूला से हुई ।

इसके बाद सभी मंदिरों के भगवानों एक साथ भव्य आरती की गई जिसमें हजारों लोग शामिल हुऐ इसी क्रम में में बाल भोग, राजभोग, भगवान ने किया के बाद राजा शाही मुजरा एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बाहर से आई हुये अतिथियों ने इसका आनंद लिया इसी क्रम में संपूर्ण नगर का विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग शामिल हुए जो देर तक जारी रहा।

लिधौरा नगर के सभी मंदिरों से ठाकुर जू को आमंत्रित किया गया जिसमे पधारे नगर के सभी ठाकुर जू श्री श्री 1008 श्री ठाकुर श्री मुरली मनोहर सरकार लक्ष्मण सिंह जू मंदिर एवं श्री श्री 1008 ठाकुर श्री मुरली मनोहर मंदिर किला लिधौरा और श्री श्री 1008 श्री ठाकुर श्री लक्ष्मण जू सरकार मंदिर लिधौरा एवं श्री श्री 1008 श्री ठाकुर श्री जनराय मंदिर लुधियाना लिधौरा एवं श्री श्री 1008 ठाकुर श्री राधा कृष्ण मंदिर भगत राम मन्दिर लिधौरा एवं श्री श्री 1008 ठाकुर श्री लक्ष्मण जू मंदिर पिपरीघाट मंदिर लिधौरा एवं श्री श्री 1008 श्री ठाकुर श्री राम जानकी सीकदार मंदिर लिधौरा एवं श्री श्री 1008 ठाकुर श्री लक्ष्मण जू सरकार बड़ा मंदिर लिधौरा एवं श्री श्री 1008 श्री ठाकुर श्री दूल्हा देव जी महाराज मंदिर लिधौरा श्री श्री 1008 श्री राधाबाग मंदिर लिधौरा एवं श्री श्री 1008 श्री ठाकुर जानकी रमन मंदिर छोटी हवेली लिधौरा एवं श्री श्री 1008 श्री छवि किशोर मंदिर छोटा बाजार बड़ा लिधौरा एवं श्री श्री 1008 श्री ठाकुर श्री मुरली मनोहर मंदिर गोंदऊ सरकार एवं श्री श्री 1008 श्री किन्नी वाले महाराज मंदिर भूतेश्वर बड़ा लिधौरा जू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here