जिला एवं सत्र न्यायालय दतिया में लेखन सामग्री के क्रय हेतु निविदायें आमंत्रित

2849
Tenders invited for purchase of stationery in District and Sessions Court Datia

दतिया। जिला एवं सत्र न्यायालय दतिया में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु लेखन सामग्री के क्रय बावत सीलबंद निविदायें आमंत्रित की जा रही है। इच्छुक व्यापारी, विक्रेता, निर्माता अपनी निविदायें सीलबंद कर पूर्ण जानकारी सहित जिला एवं सत्र न्यायालय दतिया में 22 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवक-जावक शाखा में जमा कर सकते है।

प्राप्त निविदायें 24 जुलाई 2024 को सायं 5 बजे निविदा समिति, क्रय समिति के समक्ष निविदाकर्ता, प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेगी। निविदायें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया के नाम प्रस्तुत की जायेगी।

Read More : Datia Breaking। अहिल्या यादव हत्याकांड में नामजद आरोपी की खेत में मिली लाश

निविदा की शर्ते एवं सामग्री की संपूर्ण जानकारी उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर की अधीकृत बेवसाईट https://mphc.gov.in जिला न्यायलय दतिया की बेवसाईट https://datia.dcourt.gov.in पर भी उपलब्ध है जहां से निविदा प्रारूप एवं शर्ते डाउनलोड की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here