बालाजी सूर्य मंदिर परिसर में पहली बार 800 से अधिक लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार
दतिया। सूर्य, पृथ्वी पर ऊर्जा का अजस्र, स्रोत है जो लोग नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करते हैं उनकी आयु प्रज्ञा, बल, बुद्धि और तेज में वृद्धि होती है। इस क्रिया को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं यह बात आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सूर्य फांउडेशन आईएनओ रमन शिक्षा समिति एवं राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने कही।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में पूरे देश में स्थित सूर्य मंदिरों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज उनाव बालाजी में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के 800 से अधिक छात्र-छात्राओं हिस्सा लिया।
आज के सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव उपस्थिति कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के एसीईओ धनंजय मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ सुशील प्रजापति, जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, जिला कार्यक्रम समन्वयक आनंद विभाग मनोज द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम का उद्देश्य एवं स्वागत भाषण आईएनओ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गौतम द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात योग गुरुओं द्वारा उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार कराया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए एसीओ धनंजय मिश्रा ने कहा कि सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है, यह अकेला अभ्यास ही हमारे सम्पूर्ण शरीर का व्यायाम करा देता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल हमें शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी चिंतामुक्त और तनावमुक्त बनाए रखता है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आईएनओ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गौतम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी संस्था प्रमुखों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी को पौष्टिक स्वल्पाहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंदम सहयोगी जितेंद्र शर्मा ने तथा उपस्थित लोगों का आभार त्रिभुवन सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, रजनीश सक्सैना, महेंद्र नारायण शर्मा, ललित सूर्यन, रामदास माहौर , राजेश कतरोलिया ,जयराम पटवा, अर्चना जाटव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।