बागेश्वर धाम में एसबीआई की स्किल- 3 शाखा का हुआ शुभारंभ
शमशी सिद्धिकी संभागीय ब्यूरो छतरपुर। दुनिया भर में आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में भारतीय स्टेट बैंक ने पहल करते हुए बैंक की एक शाखा खोल दी है। इस शाखा का बुधवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह शाखा बड़े शहरों जैसी स्किल-3 खोली गई है।
बागेश्वर महाराज ने फीता काटते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। बागेश्वर धाम आने वाले लोगों को लेनदेन में सहूलियत होगी। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस बैंक से सारी सुविधाएं मिलेंगी ऐसी अपेक्षा की जा रही है।
बागेश्वर धाम में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का शुभारंभ करते हुए महाराज श्री ने कहा कि निश्चित रूप से यह क्षेत्र के लिए सौगात है। यहां के किसान, यहां के व्यवसाई सहित नौकरी पेशा वालों को तो बैंक से लाभ मिलेगा ही साथ ही बागेश्वर धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बैंक प्रबंधन को शाखा खोलने की शुभकामनाएं दी।
उधर शाखा प्रबंधक संजय भाटिया ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की जो सुविधा किसी भी शाखा में होती है वह यहां मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह स्किल-3 स्तर की शाखा है जो बड़े शहरों में खोली जाती है। बैंक मैनेजर को परिस्थितियों के अनुसार अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करने का अधिकार मिलता है।
कृषि ऋण, व्यवसाय ऋण, घर के लिए ऋण सहित अन्य सभी सुविधाएं इस शाखा में उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि शाखा का शुभारंभ होने के साथ ही एक एटीएम और एक सीडीएम यानी पैसे जमा करने वाली मशीन भी लगाई गई है।