17 दिसंबर को श्रीसीताराम विवाहोत्सव एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

3725

18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक श्री श्री 1008 श्री स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा का वाचन

आनंद सावलानी
मैहर। जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ 17 दिसंबर 2023 से किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जानकी विवाह मंडली के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिस संबंध में आज बड़ा अखाड़ा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बड़ा अखाड़ा के महंत श्री श्री 108 श्री सीता वल्लभ शरण जी महाराज के सानिध्य में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष पति संतोष सोनी, विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया, महेश चौरसिया बबल मिश्रा दीपक अग्रवाल विश्वनाथ तिवारी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी वा श्री राम जानकी भक्त मंडली की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
बड़ा अखाड़ा के महाराज श्री श्री 108 श्री सीता बल्लभ शरण जू महाराज द्वारा जानकारी दी गई के 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक कथा का आयोजन किया जाना है जिसमें आप सभी भक्ति अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे वह होने वाले श्री राम यज्ञ वा कथा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।ं

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुवे बताए कि पूरा शहर दुल्हन की तरह सज गया है विधायक ने सभी राम भक्तो से निवेदन किया है की घर के बाहर दियें जला कर रखे जैसे ही राम जी की बारात आए आप सभी अपने घरों से फूलो की वर्षा करे।

विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया ने सभी राम भक्तों से निवेदन किया की 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रमुख याज्ञिक यजमान बनकर यज्ञ में सम्मिलित हो याज्ञिक का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक वा शाम 3 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन रखा गया है

कार्यक्रम के आयोजन चरण सेवक नितिन तमनकर ने कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुवे बताया की राम जी की बारात का आरंभ 17 दिसंबर को शाम 4रू00 बजे बड़ा खाने से किया जाएगा बारात दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद केले चौक पहुंचेगी जहां किले की महारानी के द्वारा साधु संतों का चरण वंदन किया जाएगा उसके बाद बरात पुरानी बस्ती रंगलाल चौराहा चौरसिया मोहल्ला होते हुए घंटाघर पहुंचेगी कटरा बाजार काली माता मंदिर स्टेशन रोड स्टेट बैंक चौराहे होते हुए बड़ा अखाड़े में पहुंचेगी इसके बाद पांव पड़ी के कार्यक्रम किया जाएगा उसके बाद कथावाचक जगतगुरु रामानंद आचार्य पद प्रतिष्ठित श्री श्री 1008 श्री स्वामी रामस्वरूप आचार्य जी महाराज के मुखारविंद द्वारा कथा का शुभारंभ किया जाएगा कथा 18 दिसंबर से प्रतिदिन शाम 3 बजे से 7 बजे तक आयोजित रहेगा
25 दिसंबर को शाम 5रू30 बजे यज्ञ पूर्ण आहुति दी जाएगी और 26 दिसंबर को 3रू00 बजे से 7रू00 बजे तक राम कथा, कथा विश्राम, गौतर्पण तर्पण, एवं नगर ग्रामीण भक्तजन भजन प्रसाद वितरण किया जाएगा वा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here