दतिया। जिला चिकित्सालय में स्थापित की गई दो नवीन यूनिटों का मुख्य अतिथि सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. आर.बी. कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. के.सी. राठौर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. डी.एस. तौमर आर एमओ, डॉ. डी.के. सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. जयंत यादव जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. राहुल चउदा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. एम. कुमैल जैदी वरिष्ठ फिजियोरेपिस्ट, अजय गुप्ता जिला लेखा प्रबंधक, आशीष खरे सहित जिला चिकित्सालय प्रबंधन स्टाफ के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिट एंड रन कानून: दतिया में दो दिन से थमे बसों के पहिये
जिला चिकित्सालय में जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधन ईकाई की शुरूआत आरबीएसके के अंतर्गत की गई है। यह ईकाई 0 से 18 वर्ष तक के रोगग्रस्त बच्चों को शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में उपचार के लिए निर्धारित पैकेज राशि पर निःशुल्क ईलाज मुहैया कराएगी।
इसी तरह राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू हुई आदर्श फिजियोथेरपी यूनिट (Model Physiotherapy Unit) कुशल फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा आधुनिक उपकरणों एवं मैन्युअल के माध्यम से बढ़ती उम्र में होने वाले गर्दन का दर्द, कमर का दर्द, एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, गठिया, सायटिका, कंटे का जाम होना, लकवा, चेहरे का लकवा, मांसपेशियों में दर्द व खिचाव, पोलियों मेलाइटिस, टेनिस एल्बो, खेल चिकित्सा, ऑपरेशन/चोट के बाद जोड़ो की जकड़न, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं एवं स्लिप डिस्क संबंधित समस्या का निदान मिलेगा।