सीहोर पुलिस द्वारा गुमे हुये 151 मोबाइल खोजकर मोबाइल स्वामियों को लौटाये

2538
Sehore police found 151 lost mobile phones and returned them to their owners

गुमे हुये मोबाइलो को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले
पुलिस अधीक्षक सीहोर को दिया धन्यवाद

कृष्णकांत दौहरे
सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर के प्रयासो के फलस्वरूप सीहोर पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कुल 151 एवं 2024 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख के खोजे जाकर मोबाइल स्वामियों को वापस किये गये।

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले की सायबर सेल टीम को कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा गुमे हुये मोबाइलों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई ।

प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित थानों को जानकारी साझा करते हुये थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की मदद से गुमे हुये कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजने में सफलता प्राप्त की है। खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार आज दिनांक 23 जुलाई 2024 पर पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। इस अवसर पर श्री गीतेश गर्ग अतिरिक पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री उपेन्‍द्र यादव रक्षित निरीक्षक सीहोर व सायबर सेल टीम उपस्थित रही।

उल्‍लेखनीय हैं कि पूर्व में भी सीहोर पुलिस द्वारा गुमे हुये मोबाइलो को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके हैं। सीहोर पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलो में से इस वर्ष कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजे गये है।

गुमे हुये मोबाइलों को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम सीहोर कार्यवाहक प्रधान आर.262 सुशील साल्वे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 258 शैलेन्द्र राजपूत, आर.464 विकास चौरसिया, आर.797 विवेक प्रताप सिंह, आर.880 अभिषेक चौहान, आर.872 योगेश डी नाईक एवं सीहोर जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। 151 मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम की प्रशंसा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here