दतिया। डोल ग्यारस पर गणेश प्रतिमाओं का शहर के करन सागर, असनाई ताल और कटोरा ताल में ही विसर्जन होगा। इसके अलावा बांकी तालाबों पर विसर्जन नहीं होगा। इन तालाबों को छोड़कर बांकी सभी तालाबों पर धारा 144 उर्फ़ 163 लगी है।
आज कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने आर्मी अधिकारियों नगर पालिका प्रतिनिधियों के साथ कटोरा ताल, असनाई ताल और करण सागर का भ्रमण किया। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आर्मी जवानों की कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच होगा। अगर इन तीन तालाबों के अलावा किसी दूसरे ताल में विसर्जन किया जाता है तो पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।
-
निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति ने बहन की तरह किया विदा
विनोद कुशवाहझाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में मथुरापुरा निवासी निशा को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित…
-
नेहा और अनूप के जन्मदिन पर तिलक व माल्यार्पण कर दी गई शुभकामनायें
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में संगठन के सदस्य अनूप खरे और नेहा चौबे का जन्मदिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। दोनों सदस्यों को तिलक एवं माल्यार्पण…
-
सूर्य मंदिर उनाव बालाजी में अज्ञात चोरों ने की चोरी
मंदिर से चांदी का मुकुट व लाखों की नकदी चोरीरू पुलिस जांच में जुटी मोहम्मद अरमान, उनाब बालाजी दतिया दतिया। शहर से 17 किलोमीटर दूर उनाव बालाजी मंदिर, जो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुख्य मंदिर के ताले तोड़कर चोरो गर्भ ग्रह…
-
विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित
झाँसी। विश्व उर्दू दिवस (World Urdu Day) एवं उर्दू समाचार पत्र दैनिक इंकिशाफ के स्थापना दिवस पर उर्दू भाषा और हमारी जिम्मेदारी विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झांसी दुर्ग के समीप स्थित राजकीय संग्रहालय (State Museum) में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष…
-
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप उप निर्वाचन के लिये CISF व थाना बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
कृष्णकांत दौहरे,सीहोर। बुदनी विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपादित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उसी क्रम मे भैरूंदा थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों भैरूंदा कस्बा, दुर्गा चौक, रेस्ट हाउस रोड ,सर्वहारा कॉलोनी, बजरंग कुटी मे सीआइएसएफ की…
-
कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता
झाँसी। ललितपुर जनपद की जखौरा निवासी रामकली अहिरवार अपने पुत्र के साथ आज संघर्ष सेवा समिति (Sangharsh Seva Samiti) कार्यालय पहुंची। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीड़ित हैं और उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। रामकली के पित्त की थैली में कैंसर है, जिसका इलाज चल…
-
अवैध क्लीनिक संचालकों के विरूद्ध की गई छापामार कार्रवाई
अवैध रूप से संचालित हेल्थ क्लीनिक सील करने के निर्देश कृष्णकांत दौहरे सीहोर। ज़िला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार में जिले में संचालित अवैध हेल्थ क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग दलों द्वारा जिलेभर में छापामार कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि…
-
विशेष बजट का प्रावधान एवं पैरा खिलाड़ियों के लिये होगी अलग से विशेष सीटें: मंत्री श्री सारंग
कृष्णकांत दौहरे सीहोर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रदेश की सभी अकादमियों में पैरा खिलाड़ियों के लिये अलग से विशेष सीट की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही उनके लिये नौकरी के साथ विशेष बजट का भी प्रावधान किया जायेगा। मंत्री श्री सारंग ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में पैरालंपिक…
-
दतिया में लगी धारा 163: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये तालाब निश्चित
दतिया। डोल ग्यारस पर गणेश प्रतिमाओं का शहर के करन सागर, असनाई ताल और कटोरा ताल में ही विसर्जन होगा। इसके अलावा बांकी तालाबों पर विसर्जन नहीं होगा। इन तालाबों को छोड़कर बांकी सभी तालाबों पर धारा 144 उर्फ़ 163 लगी है। आज कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने आर्मी अधिकारियों नगर पालिका…
-
दतिया के अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त अवकाशों पर लगा प्रतिबंध
दतिया। जिले में अति बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। एवं कई तालाब ओवर फ्लो हो चुके है। वही जनमानस की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से स्थिति का जायजा ले रहे हे। इसी के चलते दतिया में भी मुख्यमंत्री,…