निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति ने बहन की तरह किया विदा

814
Sangharsh Seva Samiti bid farewell to Nisha like a sister by giving her gifts and blessings

विनोद कुशवाह
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है।

इसी क्रम में मथुरापुरा निवासी निशा को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया और विवाह में सहयोग के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार करवा कर उपहार दिये।

डॉ० संदीप द्वारा निशा के पैर पखारकर बहन/बेटी के रूप में विदा किया। निशा के पिता किसान हैं उनके पिता ने अपनी बिटिया के होने वाले विवाह में बड़े भाई की तरह डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया।

निशा ने कहा संघर्ष सेवा समिति परिवार में जुड़कर घर जैसा माहौल देखने को मिला। संदीप भईया से मिल कर हमें बहुत अच्छा लगा, एक भाई व पिता के रूप में हमेशा तैयार रहते हैं। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा निशा के परिजन लगातार संघर्ष सेवा समिति से जुड़े हुए हैं।

आज हम निशा को बहन/बेटी के रूप में संघर्ष सेवा समिति परिवार से विदाई कर रहे हैं उन्होंने कहा निशा जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं और कभी भी कोई समस्या बहन या बेटी को हुई तो हमारा पूरा संगठन हमेशा उसके साथ है।

इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल के साथ परिजनों में आकाश कुशवाहा, बृजमोहन कुशवाहा, हंसमुखी कुशवाहा, पूनम कुशवाहा, जय देवी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here