दतिया पुलिस की तत्परता: पीताम्बा मंदिर से गुम हये पर्स को खोज निकाला

2312
Promptness of Datia Police: Lost purse from Pitamba Temple found

पर्स में महिला के 2 मोबाइल व 10 हजार रूपये थे
सूचना पर दतिया पुलिस कर्मियों ने खोज कर सौपा
मंदिर में दर्शन करने आये यूपी के परिवार ने दतिया पुलिस का मना आभार

दतिया। मां पीतांबरा मंदिर दर्शन करने आए महिला दंपत्ति के पर्स में रखे 02 मोबाइल और 10,000 रुपया गुम होने की सूचना पर दतिया पुलिस कर्मियों ने खोज कर फरियादी के सुपुर्द किया।

आज 3 अगस्त की सुबह शनिवार को मां पीतांबरा मंदिर दर्शन को उत्तर प्रदेश से अपने परिवार के साथ में आए महिला दंपति के पर्स में रखे 10,000 रुपए और 02 मोबाइल गुम हो जाने की सूचना पर, मन्दिर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को दी। पुलिसकर्मीयों ने तत्परता दिखाते हुऐ महिला का गुम हुआ पर्स खोज निकाला और सही सलामत फरियादी को सुपुर्द किया।

Also Read : वर्षा के दौरान अधिकारियों को अलर्ट रहने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

दतिया पुलिस की इस तत्परता देख महिला और उसके परिवारजन सहित मंदिर परिसर में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा दतिया पुलिस की तारीफ की और आभार व्यक्त किया।

पीतांबरा पीठ मंदिर पर सक्रियता से ड्यूटी करते हुए दृउप निरीक्षक अरविंद सिंह भदौरिया, सहायक उप निरीक्षक (अ) भानु प्रताप सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह कुशवाह, आर. हरिओम सिंह तोमर आरक्षक हरेंद्र शर्मा, आर.मुकेश कुशवाह , आर. देवेंद्र पलिया, आर. विक्रम भदौरिया आर. नीरज वर्मा की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here