प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त का वितरण किया गया
जिले के 128816 किसानों के खातों में पहुंची राशि
कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण हुआ
दतिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् वर्ष में कुल राशि 6 हजार रूपये तीन समान किश्तों में किसानों के खातमें पहुचाई जाती है। जिसका आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी पहंुचकर देश के किसान भाईयों के खाते में एक क्लिक के माध्यम से किसान सम्मन निधि योजना की 17वीं किश्त का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पीएम किसान उत्सव दिव के रूप में स्थानीय वृन्दावनधाम पर आयोजित कर सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम विकासखण्ड़ स्तर पर भी आयोजित किये गए। जिसमें जिले के 128816 किसान भाईयों के खाते में किसान सम्मान निधि की 17वी किश्त पहुंचाई गई।
यह भी पढ़े – चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला संपन्न
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वरा किसान भाईयों से सीधी बात कर चर्चा की उन्होने किसानों से सीधे बात कर उनके हालचाल पूछे एंव केन्द्र तथा म.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की कि वह अधिक से अधिक केन्द्रीय एवं म.प्र. सरकार द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपने आप को एवं परिवार को संबल बनायें।
यह भी पढ़े – कांग्रेस द्वारा होने वाले आंदोलन की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी ने सहभागिता की। उन्होंने किसान सखी को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान श्री अतुल शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।