भोपाल। काफी समय से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान की चर्चाऐ सोशल मीडिया पर चल रही थी कि उन्होने राधारानी पर बयान दिया था उन्होने कहा था कि राधा रानी बरसाना की नही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे चली रही थी। जिसके बाद आज पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और राधा रानी जी से नाक रगड़कर माफी मांगी है।
वही मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मैं राधा रानी के दर्शन करने के लिये पधारा हुं। मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। मेरी वाणी से किसी को ठोस पहुंची है तो उसके लिये माफी मांगता हूं।
Also Read : बागेश्वर सरकार ने भाई के विवाद पर जारी किया बयान
मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं। मैंने लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। सभी से निवेदन है कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें। राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।
आपको बतादे कि बीते दिनों सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुये थे। उन्होने अपनी एक कथा में कहा था कि राधा रानी बरसाना की नहीं थी। वे बरसाना में सिर्फ एक साल में एक बार ही आती थी। इसी लिये इसका नाम बरसाना पड़ा।
Also Read : पण्डोखर धाम में क्षुद्र शक्ति निवारण अखाड़ा और बलि कुण्ड की स्थापना
जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान ने बाद राधा रानी के भक्त नाराज हो गये। और हंगामा मच गया। पंडितों और संतों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जाने लगा। यहां तक की वृंदावन के संत द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा के वयान का विरोध किया गया जा रहा था। और काफी समय से अपनी चुप्पी साधे प्रदीप मिश्रा ने आज बरसाना पहुंचकर राधा रानी जी से मांफी मांगी है।