जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में आयोजित हुई

4041
Organised in the District Hospital under the Mother and Child Protection Programme

निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा के लिए अधिकृत निजी सोनोग्राफी सेंटर की मॉक ड्रिल

दतिया। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क सोनोग्राफी (Free Sonography) सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में पीसीपीएनडीटी (PCDNDT Act) एक्ट के तहत पंजीकृत निजी सोनोग्राफी सेंटर द्वारा शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं से भेजी गई गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।

निजी क्षेत्र के पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर्स को सोनोग्राफी सुविधा प्रदान करने के पश्चात् भुगतान प्रक्रिया को सरलीकृत किये जाने हेतु डिजीटल पेमेंट का प्रावधान किया गया है।

इसके लिए निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं मत्नचप डवकमस अंतर्गत स्कीम का शुभारंभ 9 अगस्त 2024 को किया जाना है। इसी को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन आज किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान डॉ. के.सी. राठौर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. हेमन्त मंडेलिया डीएचओ-1, डॉ. डी.एस. तोमर आरएमओ, डॉ. जगराम मांझी शिशु रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ के साथ ही अन्य हॉस्पीटल स्टाफ उपस्थित रहा।

  • निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति ने बहन की तरह किया विदा

    निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति ने बहन की तरह किया विदा

    विनोद कुशवाहझाँसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह…

    Read Full News


  • नेहा और अनूप के जन्मदिन पर तिलक व माल्यार्पण कर दी गई शुभकामनायें

    नेहा और अनूप के जन्मदिन पर तिलक व माल्यार्पण कर दी गई शुभकामनायें

    झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ…

    Read Full News


  • सूर्य मंदिर उनाव बालाजी में अज्ञात चोरों ने की चोरी

    सूर्य मंदिर उनाव बालाजी में अज्ञात चोरों ने की चोरी

    मंदिर से चांदी का मुकुट व लाखों की नकदी चोरीरू पुलिस जांच में जुटी मोहम्मद अरमान, उनाब बालाजी दतिया दतिया।…

    Read Full News


  • विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित

    विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित

    झाँसी। विश्व उर्दू दिवस (World Urdu Day) एवं उर्दू समाचार पत्र दैनिक इंकिशाफ के स्थापना दिवस पर उर्दू भाषा और…

    Read Full News


5 सौ रूपए प्रति गर्भवती के मान से मिलेगी राशि

निजी अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर को जिला चिकित्सालय से रैफर की गई गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी कर संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराने के पश्चात् 500 रूपये की राशि प्रदान की जावेगी। 5 सौ रूपये का यह डिजीटल भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।

3 अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर को मिली अनुमति

जिला चिकित्सालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी करने के लिए जिले के तीन निजी अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों को अधिकृत किया गया है। इनमें पीताम्बरा ईएनटी ंदक अल्ट्रासाउण्ड सेंटर दतिया, सृष्टि डायग्नोस्टिक सेंटर जिला चिकित्सालय के पास दतिया एव ंनक्षित डायग्नोस्टिक सेंटर पीताम्बरा पीठ के पास दतिया शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here