नागेश्वर मंदिर में सहस्र दीपो से मनाई नाग दीपावली

3701

विगत 10 वर्षों से प्रतिवर्ष होते हैं मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित

Nag Diwali celebrated with thousands of lamps in Nageshwar temple

बड़वाह। स्थानीय सर्वसेन समाज समिति सदस्यो द्वारा नाग दीपावली के उपलक्ष में नगर के अधिष्ठाता देव भूतभावन नागेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रदीप प्रज्वलित किए गए । जहा सदस्यो ने नगर, देश और समाज की तरक्की, प्रगति की कामना कर एक दूसरे को नाग दीपावली की बधाई दी। समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से नागेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष सहस्र दीप प्रज्वलित कर नाग दीपावली मनाई जाती आ रही है।

सर्वसेन समाज समिति के सदस्य आशीष सेन द्वारा सभी समाज बंधुओ को नाग दीपावली की बधाई देते हुए यह आग्रह किया कि सभी नगरवासी देशवासी सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए हर पर्व और त्यौहार इसी प्रकार से एक दूजे से मेल मिलाप की भावना को मजबूत करते हुए मनाए। सेन समाज के युवा सदस्य यश श्रीवास ने बताया कि सर्वसेन समाज समिति का उद्देश्य बड़वाह नगर के अति प्राचीन नागेश्वर मंदिर को इसी प्रकार से विभिन्न पर्वों पर दीप प्रज्वलित कर नगर की उन्नति और प्रगति की सोच को बनाए रखना रहा है । जिससे सनातन धर्म मजबूत हो, नए युवा धार्मिक भावनाओं को आत्मसात करें ।इस दौरान समाज के प्रभु जानी, जितेंद्र सेन,जितेंद्र श्रीवास, भूपेंद्र सेन,मोनू सेन और अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here