स्वागत यात्रा के दौरान उज्जैन में लोगों का हुजूम देखने को मिला
राजेन्द्र सूर्यवंशी, इंदौर
उज्जैन। मध्यप्रदेश में सीएम बनने के बाद डॉ. मोहन यादव शनिवार को अपने गृहनगर उज्जैन पहुंचे। यहां की जनता अपने सीएम के स्वागत के लिए तैयार दिखी। इस मौके पर दशहरा मैदान से स्वागत यात्रा का आयोजन किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव की इस स्वागत यात्रा में जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया।
सीएम की यह स्वागत यात्रा दशहरा मैदान से शुरू होकर सुराना पैलेस होटल, कंट्रोल रूम तिराहा, वर्षा झोन कॉर्नर से फ्रीगंज गुरूद्वारा होते हुए निखार फैशन की ओर बढ़ी। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों ने कतारबद्ध होकर सीएम डॉ. मोहन यादव पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान छतों से, गैलरी से, स्वागत मंचों से लोगों ने सीएम के ऊपर फूलों की वर्षा की। स्वागत यात्रा के लिए शहर में लगभग 300 स्वागत मंच बनाये गये थे। वहीं सीएम की यात्रा आगे शहीद पार्क सर्कल, टॉवर चौक होते हुए तीन बत्ती चौराहा पहुंची। यहां भी विभिन्न समाज के लोगों ने सीएम डॉ. मोहन यादव का अभिनन्दन किया। सीएम की स्वागत यात्रा के लोगों का हुजूम देखने को मिला। हर कोई सीएम को देखना चाहता था। वहीं सीएम को अपने पास देख कर लोगों में बेहद खुशी भी देखी गई। यात्रा मार्गों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, शहरवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किय