राष्ट्रीय आपदा को लेकर जिले की संस्थाओं में शुरू हुआ मॉक ड्रिल अभ्यास

3759

दतिया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कोविड-19 एवं इंफ्लुएंजा राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए निर्देश जारी किये गये हैं। इन निर्देशों के पालन में 13-17 दिसम्बर, 2023 तक जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर आज जिला अस्पताल, दतिया मैं प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. के. सोनी, सिविल सर्जन डॉ. के. सी. राठौर, आरएमओ डॉ. दिनेश तोमर, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. जयंत यादव, एपीडमियोलॉजिस्ट मनोज गुप्ता, डीईआईएम अमित अहिरवार, प्लांट प्रभारी शैलेन्द्र व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में कोविड-19 एवं इंफ्लुएंजा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के मूल्यांकन के लिए पैरामीटर निर्धारित किये गये हैं। इनमें स्वास्थ्य संस्थाओं में बिस्तर क्षमता, उपलब्ध मानव संसाधन, मानव संसाधन क्षमता, रैफरल सेवायें, परीक्षण क्षमताएं, चिकित्सा रसद, मेडिकल ऑक्सीजन, टेली मेडीसिन सेवाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here