प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
सोनू नायक, बड़वाह
बड़वाह । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश के प्रत्येक नागरिक तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी गांव गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जहा जनहितकारी योजनाओं से किसी भी हितग्राही को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
उक्त बात क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने रविवार को प्रधानमंत्री के निर्देश पर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को झंडी दिखाते हुए कहीं। विधायक ने सनावद के समीप ग्राम चित्रमोड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया गया है। किसी भी हितग्राही को योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम चित्रमोड़ में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कर घर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।
ग्रामीणजनो ने विधायक को बताई समस्या
समारोह में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताईं। विधायक ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री नल जल योजना,आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,प्रधानमंत्री किसान आर्थिक सहायता आदि योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
-
विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित
-
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप उप निर्वाचन के लिये CISF व थाना बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
-
कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता
इन योजनाओं से देश का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हो रहा है। समारोह को भाजपा नेता भगवान पटेल,पूर्व सरपंच देवकरण करोड़ा ने भी संबोधित किया और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानमंत्री के रिकॉर्डेड संदेश का प्रसारण किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी,जनपद सीईओ कंचन डोंगरे, तहसीलदार अंतरसिंह कनेश, प्रवीणसिंह चंगर की उपस्थिति में स्वास्थ्य,कृषि,राजस्व,शिक्षा,विद्युत,पशु चिकित्सा, पीएचई,उद्यानिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान किया।
इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया और निःशुल्क औषधि वितरण की गई। कृषि अधिकारी सूरजसिंह निगवाल ने किसानों को मृदा परीक्षण और प्राकृतिक खेती की जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।