सुरेन्द्र शर्मा
इन्दरगढ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने कॉलेज में गर्ल्स वेटिंग रूम सहित छात्राओं को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोशल मीडिया प्रभारी विवेक सेंन ने जानकारी देते हुये वताया कि महाविद्यालय इन्दरगढ में अध्यनरत छात्राओं को वेटिंग रूम सहित मिलने वाली सुविधाओं में फर्स्ट ऐड बॉक्स, सैनेन्ट्री पैड, गर्ल्स वेटिंग रूम का नाम सावित्रीबाई फुले, के साथ महिला शिक्षक की अतिरिक्त सुविधा , वेटिंग रूम में अटैच लैटबॉथरूम, सुरक्षा की द्रष्टि से सीसीटीबी सहित आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने की मॉग को लेकर प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में जिला कला मंच संयोजक ध्रव नीखरा , सुमित सेंन, अरविन्द कुशवाह, दीपक, हरिओम कुशवाह, तथा खुशी अहिरवार, रोहित सेंन सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे ।