घरों मे चोरी करने वाली महिला पारदी गैंग के सदस्य गिरफ्तार

3372

बड़वाह, सोनू नायक। पिछले दिनों महेश्वर रोड स्थित ग्रिड कालोनी में असिस्टेंट इंजीनियर के सुने मकान में महिला बदमाशो की टीम ने लाखो रूपये के सोने-चांदी के आभुष्ण ले कर रफूचक्कर हो गए थे। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी अर्चना रावत,टीआई निर्मल श्रीवास ने पुलिस टीम का गठन किया गया था।

टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की बदमाश संदेही पारदी समाज के होकर महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद, धरमपुरी तरफ घुमते हुए डेरो में दिखाई दिये थेद्य पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद के डेरो में संदेही की तलास करते- करते धामनोद हाईवे रोड के पास कारम नदी किनारे बने खण्डर मकान के पास डेरा लगा था जो पुलिस टीम को संदेहास्पद लगा।

पुलिस टीम के द्वारा संदेहीयो की फुटेज एवं फरियादी के द्वारा बताये गये हुलिये की आरोपीया की तलाश करते 02 महिलाओ की पहचान की गयी हैद्य व डेरे पर दबिश दी जाकर जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गयाद्य पुलिस टीम के द्वारा महिलाओ से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम एश्वरिया उर्फ एश्योरिया पति बितेन्द फँवार जाति पारदी उम्र 20 साल निवासी सेर सपाट्टा थाना कमला नगर भोपाल एवं मधुकामनी पति चेतन चौहान जाति पारदी उम्र 19 साल निवासी गंदी बस्ती कोठरा थाना कमला नगर भोपाल की होना बतायाद्य दोनो आरोपीया से अपराध सदर में हिकमत अमली से पुछताछ करते सुने पडे मकान में से सोने की बिछिया एक जोड, सोने की अगुंठी 06 नग एक सोनी की चौन,गणेशजी का सोने का पेण्डल, सोने की एक जोड कान की झुमकी जिसमे नग लगे हुए तथा एश्वरिया के मेमोरेण्ड के आधार पर एश्वरिया की माँ संगीताबाई से चांदी के 03 जोड पायल, सोने का एक काटा, सोने के एक जोड कानके, सोने का एक पेण्डल ,चांदी के कडे 02 जोड बरामद किये गये।

आरोपियों को गिरफ्तार माननीय न्यायालय बडवाह के समक्ष पेश किया गयाद्य आरोपी महिलाओ का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर घटना मे शामिल अन्य सदस्यो के बारे मे पूछताछ की जाएगीद्य उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक निर्मल श्रीवास के नेतृत्व में उनि रेणुका राठौर ,उनि पदमसिंह मोर्य, म.आर. 970 संगीता,आर. 471 विनोद कुमार यादव, आर.1038 अमर कुशवाह,आर. 1037 सुर्या,आर.153 महिपालसिंह रावत ,आर. 87 योगेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

घटना महेश्वर रोड स्थित ग्रिड कॉलोनी स्थित सरकारी निवास पर हुई थी असिस्टेंट इंजीनियर शीतल अलावा ने पुलिस को बताया था कि दोपहर 3.15 बजे उन्हें कॉलोनी के ही परिचित व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के पिछले हिस्से से कुछ लड़कियां बैग लेकर भाग रही है।

सूचना मिलते ही ऑफिस से घर पहुंचीं। तभी देखा कि कुछ लड़कियां बैग लेकर भाग रही थी। उनका पीछा भी किया। उन्हें रोककर पूछा तो वे घबराते हुए कपड़े का बैग मुंह पर फेंककर चली गई। अलावा ने बताया लड़कियां घर के पिछले हिस्से से घर के दरवाजे का नकुचा तोड़कर अंदर घुसी। जहां घर में रखी करीब आठ लाख रुपए की ज्वेलरी चुराने के साथ ही घर का पूरा सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया। मामले में देर रात को पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया गया था।

एश्वरिया उर्फ एश्योरिया पति बितेन्द फँवार जाति पारदी उम्र 20 साल निवासी सेर सपाट्टा थाना कमला नगर भोपाल। मधुकामनी पति चेतन चौहान जाति पारदी उम्र 19 साल निवासी गंदी बस्ती कोठरा थाना कमला नगर भोपाल द्य संगीताबाई पति अनिश फंवार जाति पारदी उम्र 45 साल निवासी काला पिपल मण्डी डोरबाजार के आगे गली न.03 कालापिपल थाना कालापिलल जिला शाजापुर ।

सोने की बिछिया एक जोड, सोने की अगुंठी 06 नग एक सोनी की चौन,गणेशजी का सोने का पेण्डल, सोने की एक जोड कान की झुमकी जिसमे नग लगे हुए ,चांदी के 03 जोड पायल, सोने का एक काटा, सोने के एक जोड कानके,सोने का एक पेण्डल, चांदी के कडे 02 जोड किमती करीबन 90,000/- हजार रुपये के जप्त किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here