कृष्णकांत दौहरे
सीहोर/आष्टा। मीडिया सरकार की कमियों और समाज की विसंगतियों की और सभी का ध्यान आकर्षित करने का काम करता है, ताकि व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें। वास्तव में सरकार और समाज को आईना दिखाने का काम करता है मीडिया।
यह बात जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहीं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की एक समय था, जब हम सभी को देश-दुनिया में क्या घटना दुर्घटना घटी है या क्या ताजा खबरें है, यह केवल एक निश्चित समय पर ही मिल पाती थी।
यह भी पढे़ : Datia News : भैरव जी मंदिर में घायलावस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति
उस वक्त प्रचार और प्रसार के इतने साधन नहीं थे। आज सोशल मीडिया के रूप में एक बड़ा माध्यम उपलब्ध है। आज सोशल मीडिया इतना एक्टिव मीडिया है कि कुछ ही समय में देश-विदेश की खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में प्रसारित हो जाती है और चंद मिनट में ही वायरल भी हो जाती हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीहोर जिले के प्रेस की सराहना करते हुए कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रेस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हम मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का जिले भर में प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर सके हैं। जिससे मतदान का प्रतिशत पूरे प्रदेश में बेहतर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार भवन के लिए 5 लाख रुपये की राशि की घोषणा की है। कार्यक्रम में आष्टा जनपद पंचायत अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबू पांचाल सहित नगर के पत्रकार उपस्थित रहे। आष्टा प्रेस क्लब द्वारा आष्टा में पत्रकारों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।