डीन के प्रयासों से एमबीबीएस सीट्स में हुई उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी
मेडिकल डीन डा. दिनेश उदैनियाँ के 2 वर्ष के कार्यकाल में मिली अनेक उपलब्धियां
दतिया। मेडिकल कॉलेज दतिया ने जिस तेजी से प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित की है, वह हम सभी दतिया वासियों के लिए गौरव की बात है, यह कहना है मेडिकल डीन डा. दिनेश उदैनियाँ का! सफलता पूर्वक अपना 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने डा. उदैनियाँ को बधाई दी एवं विगत 2 वर्ष में जिस तरह मेडिकल कॉलेज ने अनेक उपलब्धियां अर्जित कर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है, उसके लिए आभार प्रकट किया! इस अवसर पर ओएसडी डीन डा. अधिकारी ने सभी को बताया कि सितंबर माह में डीन डा.उदैनियाँ के द्वारा निर्माण भवन दिल्ली में एनएमसी के समक्ष दतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट्स बढ़ाकर 150 करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे एनएमसी भारत सरकार के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है अतः आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीट्स बढ़ाकर 150 कर दी गई है! मेडिकल के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रशासकीय कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात् आगामी सत्र से 150 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे! एनएमसी सेल प्रभारी डा.राजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि पिछले 2 वर्षों में एमबीबीएस सीट्स की संख्या बढ़कर 150, पीजी सीट्स की संख्या बढ़कर 46, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण आदि डीन डा. दिनेश उदैनियाँ के सफल कार्यकाल की उपलब्धियां हैं।