दतिया। शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में स्वशासी प्रणाली के अन्तर्गत एम.ए./एम.एससी./एम.कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून 2024 का परीक्षा टाइम टेवल घोषित कर दिया गया है जिसके अन्तर्गत उक्त परीक्षाऐं 27, 29 जून एवं 01. व 03 जुलाई 2024 को होंगी।
उक्त परीक्षाओं का परीक्षा समय प्रातः पाली (11 से 02 बजे) में सम्पन्न होंगी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम महाविद्यालय की बेवसाइट www.govtpgcdatia.ac.in से डाउनलॉड किया जा सकता है व महाविद्यालय के सूचना पटलों पर भी प्रदर्शित है। उक्ताशय की जानकारी डॉ. षिव सिंह परीक्षा नियंत्रक द्वारा दी गई।