CM डॉ मोहन यादव के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

3652

दतिया। कलेक्टर श्री संदीप माकिन आज लाडली बहना योजना के तह्त आयोजित आठवी किश्त वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत् जिले की 1 लाख 48 हजार 800 से अधिक बहिनों के बैंक खातों में आठवी किश्त के रूप में 18 करोड़ 11 लाख 57 हजार 400 से अधिक की राशि अंतरण कराई गई।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना के तहत् आयोजित आठवी किश्त वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री माकिन कहा कि लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैैै जहां सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् बालिकाओं को लखपति बनाया है वहीं उनकी शिक्षा हेतु निःशुल्क साईकिले, गणवेश, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा भी प्राप्त की है। कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि केन्द्र एवं म.प्र. सरकार ने महिलाओं के सशक्तिरण एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु अनेकों योजनायें शुरू की है। लाड़ली बहिना योजना के तहत् प्रतिमाह मिलने वाली राशि से अब महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों, तीज त्यौहारों पर सामग्री खरीदने आदि के लिए परिवार पर निर्भर नहीं रहना होगा। अब सभी बहिनें अपनी ईच्छा के अनुरूप राशि भी खर्च कर सकेगी। लाड़ली बहिना योजना महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने, उनका मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ स्वाम्बलंबी बनाने में काफी मददगार हो रही है।
कार्यक्रम के तह्त प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भोपाल में आयोजित लाड़ली बहिना योजना की आठवी किश्त वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर क्रेन्द्रित मकर संक्रति उत्सव आज से 15 जनवरी 2024 के मध्य पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसके तह्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत व ग्राम स्तर पर तथा स्थानीय निकायों द्वारा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न सांस्कृतिक एवं परम्परागत खेलो की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव महिला एवं बाल अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here