खरगोन पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

2301
Khargone police took big action against illegal weapons

अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस किए जप्त
जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 25 हजार रुपए किए जप्त
आरोपियों के पास से कुल जप्तशुदा मशरुके की कुल कीमत लगभग 13 लाख 25 हजार रुपए

सोनू नायक, बड़वाह। बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध मंगलवार को कार्यवाही की गई हैं। जिसमें चार पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं।

इस कार्यवाही का खुलासा करते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया की मंगलवार को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। की थोड़ी देर के बाद एक सफेद रंग की आर्टिका गाड़ी जिसका नंबर MP07CK5869 में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार ले कर जा रहे हैं। जो काटकूट फाटा होते हुए जाएगी।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया व सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान काटकूट फाटा तरफ पुलिस टीम को भेजा गया व एक सफेद रंग की आर्टिका कार के लिए नाकाबंदी की गई।

थोड़ी देर के बाद मुखबिर की सूचना अनुसार एक सफेद रंग की आर्टिका कार जिसे हमराह पुलिस टीम की मदद से रोका गया। रोकी गई आर्टिका कार मे चार पुरुष एवं एक महिला बैठी दिखाई दी। पुलिस टीम के द्वारा कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी पिता सुरेश बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की 01 नग देशी पिस्टल मिली।

चालक के पास बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल बताया जिसके पास से 32 बोर की एक नग देशी पिस्टल, 25 नग जिंदा कारतूस मिले व उसके पैर के पास रखे बैग की तलाशी लेते उसमे चार नग 32 बोर की पिस्टल एवं 03 नग 12 बोर देशी कट्टे मिले। पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की एक नग देशी पिस्टल मिली व उसके पास बैठे चोथे व्यक्ति सतवंत की तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की एक नग देशी पिस्टल मिली।

गाड़ी मे बैठी महिला का नाम महिला आरक्षक के द्वारा पूछने पर महिला ने अपना नाम तान्या बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भी एक नग 32 बोर की देशी पिस्टल मिली। पुलिस टीम के द्वारा उक्त पांचों व्यक्तियों से पिस्टल एवं कट्टे व कारतुस रखने का लाईसेंस के संबंध में पूछने पर किसी के पास भी लाईसेंस नहीं होना बताया गया।

इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा कुल 03 नग 12 बोर देशी कट्टे कीमती लगभग 30 हजार रुपए, कुल 9 नग 32 बोर की पिस्टल कीमती लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए व 25 नग जिंदा कारतूस जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए व परिवहन मे उपयोग की गई।

एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन कीमती लगभग दस लाख रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं।

इस कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व में अजय कुमार झा, अजेश जायसवाल, योगेश शिन्दे, सीताराम, सूर्या, विनोद, सेवकराम, राहुल, प्रकाश, अर्जुन, चेतन, संगीता, घनश्याम़, निखिल का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here