पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले कपिल परमार का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

1873
Kapil Parmar, who won bronze medal for the country in Paralympics, was given a grand welcome

विधायक श्री राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर दी बधाई

कृष्णकांत दौहरे सीहोर। पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिला कर इतिहास रचने वाले कपिल परमार शुक्रवार को अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे। यहां नगर के प्रमुख चौराहों पर स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

कपिल ने पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर सीहोर ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन कर दिया है। कपिल के सीहोर आगमन पर स्वागत रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

स्वागत रैली हाउसिंग बोर्ड कालोनी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकली गई।जगह-जगह अनेक संस्थाओं तथा बड़ी संख्या में नगरवासियों द्वारा फूलमाला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा ढ़ोल नगाड़े बजाकर स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

स्वागत रैली के दौरान कपिल परमार खुली जीप में सवार थे उन पर निरंतर नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कपिल का स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरे जिले को आप पर गर्व है। आप ऐसे ही अगे बढ़ते रहें और देश का नाम रोशन करते रहें।

इस अवसर पर नगर वासियों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीता कर पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन किया है।

पेरिस में आयोजित पैरालंपिक में 05 सितंबर को कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक जीता। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here