Jatara News : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक

2779

मोबाइल कम्प्यूटर को जमानों,
पढ़ नईं पाव सो इनसें हार मानो।
अब लौं जो गुज़री सो साजी,
मोय खौं पढ़ा दे अक्षरसाथी।

Jatara News : Meeting of Navbharat Literacy Program

टीकमगढ़। 8 जुलाई सोमवार को संकुल केंद्र-कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जतारा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक आर.के.पस्तोर जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देशानुसार महीप सिंह पायक प्राचार्य शासकीय कन्या उ.मा.वि. जतारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में प्रेम नारायण सैनी जन शिक्षक द्वारा 2011 की जनगणना अनुसार निर्धारित आवंटित लक्ष्य अनुसार असाक्षरों को चिन्हांकित कर असाक्षर नामांकन पंजी में पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया एवं विस्तृत रूप से कार्यक्रम को समझाते हुए कार्यक्रम संचालन की प्रत्येक गतिविधि पर प्रकाश डाला गया।

Read Also : Jatara : छात्रावास में किया गया वृक्षारोपण

आधारभूत अक्षर ज्ञान एवं संख्यात्मकता के ज्ञान से परिपूर्ण अक्षर पोथी के पाठ्यक्रम पर चर्चा की गयी। अक्षर साथी असाक्षरों को साक्षर करने के लिए एक कड़ी है। अतः सामाजिक सहयोग की भावना एवं स्व प्रेरणा से सहयोगाकांक्षी अक्षर साथियों के चयन की विधिवत प्रक्रिया से अवगत कराया।

श्री बलराम विश्वकर्मा द्वारा शासन से तय असाक्षरों की मानक परिभाषा को परिभाषित करते हुए असाक्षरों के चिन्हांकन पर विस्तृत चर्चा की गई है। एवं छप्स्च् ।चच का तकनीकी प्रशिक्षण एवं असाक्षरों को ।चच में फीडिंग की प्रक्रिया को डेमो के माध्यम से सरलतापूर्वक समझाया गया।

Read Also : कलेक्टर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

श्री महीप सिंह पायक प्राचार्य द्वारा बैठक के अंत में आज दिनांक तक सर्वेक्षित एवं छप्स्च् ।चच में फीड किए गए असाक्षरों की समीक्षा की गयी। जिन शालाओं ने अपना निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं किया है उनको तीन दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यशाला में कन्या जन शिक्षा केंद्र जतारा अंतर्गत समस्त नोडल अधिकारी प्रधान अध्यापक व अक्षर साथी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here