दतिया में वेलगाम हुआ अवैध रेत का काला कारोबार, वन विभाग पर हमला

3711
Illegal sand trade rampant in Datia, forest department attacked

दतिया। जिले में अवैध रेत का काला कारोबार अब वेलगाम हो चला है। इसी के चलते रेत माफियाओं ने वन विभाग पर हमला किया है। जिसमे वन कर्मी समेत डिप्टी रेंजर बाल बाल बचे है। घटना सोमवार रात गोराघाट वन क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया की है। जहाँ हिनौतिया में खुलेआम रेत उत्खनन रोकना भारी पड़ रहा है। हिनौतिया में वन विभाग के ऐरिया से रेत भरकर ला रहे रेत माफियाओं ने हमला किया है। और रेत माफियाओं ने वन विभाग के डिप्टी रैंजर पर हमला किया है।

रेत माफियाओं ने पहले डिप्टी रैंजर को टक्कर मारी फिर मारपीट भी कर दी। रेत माफिया वन विभाग द्वारा जब्त किए गए रेत से भरे तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली भी छुड़ाकर ले गए। बता दे कि सोनागिर थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौतिया में सोमवार रात 11 बजे वन विभाग के अधिकारी पर हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि हिनौतिया में सोनागिर थाना प्रभारी और आरक्षक के संरक्षण में रेत उत्खनन चल रहा एवं रोकना महंगा पड़ रहा है। अवैध रेत उत्खनन में सोनागिर थाना प्रभारी और एक आरक्षक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। इस घटना पर डिप्टी रेंजर प्रवेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट पर सिनावल थाने में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है।

वीडियो देखें : दतिया में वेलगाम हुआ अवैध रेत का काला कारोबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here