मांगे पूरी नही हुई तो करेंगे सीएम हाउस का घेराव – दामोदर यादव

3608

पिछड़ा अधिकार यात्रा का समापन भोपाल में 29 फरवरी को

दतिया। म. प्र. में जातिगत जनगणना कराने, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, पिछड़ो को राजनैतिक आरक्षण देते हुए लोकसभा एवं विधान सभाओ में सीटे आरक्षित करने, प्रमोशन में रिजर्वेशन लागू कराने एवं किसानों की कर्जामाफी जैसी मांगो को लेकर ओ.बी.सी. फ्रंट म. प्र. के तत्वाधान में निकाली जा रही “पिछड़ा अधिकार यात्रा” का पहला चरण ग्वालियर – चम्बल सम्भाग की 14 विधानसभाओं में किसान सभाऐ एवं ओबीसी सम्मेलन करते हुए भ्रमण कर चुकी है।

उस यात्रा को पिछड़े वर्ग एवं किसानों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि यात्रा दूसरे चरण में 27 फरवरी से दतिया से चलकर 29 को भोपाल के सेकेण्ड बस स्टॉप जयंती मैदान में विशाल सभा होगी। तब तक सीएम मोहन यादव जी हमारी मांगे मान लेगें और प्रदेश की 60 प्रतिशत आबादी वाले बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग की नाराजगी मोल लेने की गलती नहीं करेंगे। उक्त बात व्ठब् नेता दामोदर सिंह यादव ने भोपाल में पत्रकार वार्ता में कही।

श्री यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम सीएम निवास का घेराव करेंगे एवं राजभवन की तरफ पैदल मार्च करने के लिए विवश होंगे। श्री यादव ने कहा कि आजकल कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछड़ो के असली हितेषी होने का दावा कर रहे है लेकिन मैं उनसे पांच सवाल पूंछ रहा हूँ। पहला सवाल कांग्रेस की सरकार में केंद्रीय सरकार में ओबीसी के कितने सचिव थे, दूसरा सवाल 2014 तक आपकी पार्टी की सरकार 50 वर्ष रही फिर भी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय क्यों नही बनाया गया। तीसरा सवाल कांशीराम जी एवं मुलायम सिंह जी के राजनैतिक उदय से पूर्व आपने कितने प्रतिशत केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग के बनाऐ थे।

चौथा सवाल पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों में आपकी पार्टी ने कितने प्रतिशत टिकिट ओबीसी को दिए। पांचवा सवाल आपकी पार्टी म्टड की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है तो क्या आप आगामी लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने का साहस जुटाऐंगे । अगर चुनाव म्टड के द्वारा कराऐ जाते हैं तो ?मेरी अपेक्षा है कि कांग्रेस के युवराज उन सवालों का जवाव दें अन्यथा ओबीसी की झूंठी वकालत बंद करें नही तो हम म. प्र. में आ रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here