Hat trick of Success : सफलता की हैट ट्रिक

3592

टीकमगढ़ मोहम्मद अरमान। Hat trick of Success : सफलता की हैट ट्रिक : विकासखण्ड बड़ागांवज अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वाा केन्द्र) अमरपुर एनक्यूएएस कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) पाने वाली बनी ब्लॉक की तीसरी संस्था अपर सचिव एंव मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार दिल्ली के अर्द्वशासकीय पत्र क्रं/डीओएन एनएचएसआरसी/सीयू/23-24/एमपी दिनांक 15 दिसंबर 2023 के द्वारा विकासखण्ड बड़ागांव अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वा केन्द्र) अमरपुर को एनक्यूएएस कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) प्राप्त करने पर बधाई दी है। अमरपुर संस्था एनक्यूएएस कार्यक्रम अंतर्गत एक वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) प्राप्त करने वाली ब्लॉक एवम जिला की तीसरी संस्था हैं।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय मापदण्‍ड अनुसार हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वा केन्द्र) पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता, राष्ट्रीय कार्यकमों एंव योजनाओं के सुचारू क्रियान्वायन एंव कर्मचारियों की कार्यक्षमता बृद्धि हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित एनक्यूएएस मापदण्ड अनुसार National Assessment हेतु केंद्रीय टीम ने दिनाँक 30 एंव 31 अकटूबर एंव 01 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बड़ागांव अंतर्गत तीन हेल्थ वेलनेस सेंटर नन्नीटेहरी, पठा एंव अमरपुर का निर्धारित मापदंडों पर मूल्यांकन किया था। जिसमें से नन्नी‍टेहरी और अमरपुर को क्वाालिटी प्रमाणन पाने में सफलता मिली है। इसके पूर्व सीएचसी बड़ागांव ने भी लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन (फनंसपजल ब्मतजपपिमक) प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की थी इस प्रकार विकासखंड बड़ागांव अंतर्गत तीन संस्थाएं एक वर्ष में गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) प्राप्त करने में सफल हुई हैं जो ब्लॉक बड़ागांव सहित जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त करने वाला जिला का एकमात्र हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वास्य केंद्र)

विभाग एवं संस्था की इस तीसरी बड़ी उपलब्धि पर डॉ शांतनु दीक्षित खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव ने श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला टीकमगढ़ को आवश्यक समर्थन, मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।।

श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के निर्देशन में NQAS मापदण्ड अनुसार विकासखण्ड की संस्थाओं का उन्नयन किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ब्लॉक की संस्थाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन में सफल हो रही हैं। संस्था की इस सफलता पर डॅा शांतनु दीक्षित बीएमओ बड़ागांव द्वारा इस मूल्यांकन में जिला स्तर से सहयोग करने वाले जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एंव जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला टीकमगढ़ डॅा पी के माहौर, जिला सीपीएचसी कंसलटेंट, जिला एमएण्डई, जिला समन्वयक Madhya pradesh CINI Team को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए अमरपुर संस्था के श्री कैलाश लोधी CHO, श्रीमती पी डी सेन एएनएम, श्री संतोष चतुर्वेदी MPW, आशा पर्यवेक्षक समस्त आशा कार्यकर्त्ता सहित सहयोग करने वाले ब्लॉक के अन्य सभी कर्मचारियों को मेहनत, समर्पण एंव सफल प्रयासों के लिए बधाई एंव शुभकामनाऐं प्रकट की हैं।

ज्ञात हो कि इस वर्ष विकासखण्ड बड़ागांव अंतर्गत संस्था सीएचसी बड़ागांव भी भारत सरकार के NQAS कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफल होकर राष्ट्रीय मूल्यांकन हेतु चिन्हांकित एंव लक्ष्य कार्यक्रम अंतगर्त गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) होने में सफल एवम कायाकाल्प मूल्यांकन में भी राज्य स्तर पर पुरुस्कृत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here