क्षेत्रीय विधायक श्री अग्रवाल ने ग्राम भरसूला में की अगवानी
दतिया। मानव सेवा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर चित्रकूट से रवाना हुई। रिक्शा रन 2023 के गुरूवार को दतिया जिले में प्रवेश कर ग्राम भरसूला पहुंची। इस दौरान नागरिकों ने रिक्शा रन के सदस्यों का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने ग्राम भरसूला में रिक्शा रन 2023 की अगवानी कर सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं गम्छा पहनाकर स्वागत किया।
विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने ग्राम भरसूला में रिक्शा रन के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के लोग विभिन्न देशों में जाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवायें दे रहे है लेकिन वह अपनी मातृ भूमि एवं पूर्वजों को नहीं भूले है। इसी रिक्शा रन के माध्यम से विदेशों में रह रहे लोग अपने देश के प्रति प्यार एवं सम्पर्ण की भावना को लेकर ग्राम भरसूला में पहुंचे है। इन सभी अतिथियों का हम जिले वासियों की तरफ से स्वागत एवं सम्मान करते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि यह रिक्शा रन 2023 चित्रकूट से प्रारंभ होकर भुज गुजरात पहुंचेगी। रिक्शा रन के माध्यम से पांच देशों के 108 महिला एवं पुरूष सदस्यों ने ग्रामीण पुरूषों एवं महिलाओं से भारतीय संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यावरण महिला सशक्तिकरण आदि पर भी चर्चा कर जानकारी ली। कार्यक्रम के शुरू में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयांे की छात्राआंे द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एडीशनल सीईओ जिला पंचायत दतिया श्री धनंजय मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत सेवढ़ा श्री जयदेव शर्मा, तहसीलदार, अधिकारीगण, पत्रकारगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम क संचालन व्याख्याता श्री अशोक गुप्ता ने किया।