प्रशंसा पाना मनुष्य की नैसर्गिक आकांक्षा और प्रशंसा देना हम सब का उत्तरदायित्व – केबीएल पांडे

3696

जिला स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न

दतिया। हम सबका उत्तरदायित्व है कि समाज में चल रही रचनात्मक गतिविधियों में हर संभव सहयोग करें , प्रशंसा देना भी उसका अभिन्न अंग है। जिन बच्चों को हम पुरस्कृत कर रहे हैं वे इस पुरस्कार से सदैव प्रेरित होंगे । उक्त विचार सुप्रसिद्ध विद्वान डा. के बी एल पांडे ने स्थानीय जगदीश प्रसाद सोनी वाचनालय के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप सोनी ने की ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में वाचनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष परमेश सोनी ने उपस्थित अतिथियों के प्रति स्वागत वक्तव्य दिया वहीं समिति सदस्यों धर्मेंद्र अग्रवाल, शिव कुमार सोनी, विनोद सोनी, फोरन सिंह यादव, राकेश सोनी , एडवोकेट के एन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में वर्ष 2023 की बारहवीं और दसवीं कक्षाओं में अपनी संस्था में प्रथम स्थान पर रहे 90 छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का सेट, प्रमाण पत्र, मेडल और मोमेंटो उपस्थित अतिथियों ने प्रदान किए । पुरस्कृत छात्रा कु प्रिंसा तिवारी ने अपने अनुभव को सबके साथ साझा किया तो वहीं कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ एम एल सोनी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन कौशल संबंधी प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया ।

समिति सदस्य रामसिया सोनी जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा के बी एल पांडे जी का शॉल श्रीफल से अभिनंदन किया वहीं सभी का आभार वाचनालय के निदेशक नरेंद्र सिंह यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बद्री समाधिया, बलदेव राज, अशोक दांगी, एडवोकेट भानु प्रकाश श्रीवास्तव , पंडित चंद्रशेखर तिवारी, प्रोफेसर सुधीर पांडे, आलोक सोनी समेत छात्रों के साथ आए अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here